बैंकों ने जनता की जेब से झटके पांच हजार करोड़:मिनिमम बैलेंस के नाम पर मोटी कमाई की
* एसबीआई ने इस प्रक्रिया की शुरुआत बीते साल अप्रैल, 2017 से की थी और सभी बैंकों द्वारा जमा की गई कुल रकम का आधा हिस्सा अकेले एसबीआई को मिला है।*
जनसत्ता ऑनलाइन
5 अगस्त 2018.
^ भारतीय बैंकों को अपने ग्राहकों से मिले 5000 करोड़^
^देश के 21 सरकारी बैंकों और 3 बड़े प्राइवेट बैंकों ने देश की जनता से मिनिमम बैलेंस के नाम पर साल 2017-18 में करीब 5000 करोड़ रुपए की कमाई की है।^
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस कमाई की शुरुआत की थी और ग्राहकों पर अपने खाते में मिनिमम बैंलेंस ना रखने की स्थिति में कुछ चार्ज काटने की शुरुआत की थी। एसबीआई ने इस प्रक्रिया की शुरुआत बीते साल अप्रैल, 2017 से की थी और सभी बैंकों द्वारा जमा की गई कुल रकम का आधा हिस्सा अकेले एसबीआई को मिला है। उल्लेखनीय है कि इसके बावजूद एसबीआई को साल 2017-18 में करीब 6,547 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।
आंकड़ों की बात करें तो द एशियन एज की खबर के अनुसार, मिनिमम बैलेंस के नाम पर भारतीय बैंकों को कुल 4,989.55 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं, जिनमें से 2,433.87 करोड़ रुपए अकेले एसबीआई के हिस्से में आए हैं। मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने के नाम पर काटे गए चार्ज का एसबीआई के बाद सबसे ज्यादा फायदा निजी बैंक एचडीएफसी को मिला है, जिसके खाते में इस मद से 590.84 करोड़ रुपए आए हैं। हालांकि साल 2016-17 के मुकाबले इस साल इसमें कमी आयी है। 2016-17 में एचडीएफसी को मिनिमम बैलेंस चार्ज के रुप में करीब 619.39 करोड़ रुपए मिले थे।
एचडीएफसी के बाद एक्सिस बैंक को मिनिमम बैलेंस चार्ज के रुप में 530.12 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं आईसीआईसीआई बैंक को 317.6 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
एसबीआई बैंक साल 2012 तक अपने ग्राहकों से खाते में मिनिमम बैलेंस ना रखने पर कुछ चार्ज काटता था, लेकिन बाद में इस चार्ज को खत्म कर दिया गया।
एसबीआई ने अप्रैल, 2017 से एक बार फिर इस चार्ज की शुरुआत की। हालांकि चार्ज की ऊंची दर को लेकर एसबीआई को आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं। जिसके चलते एसबीआई ने अक्टूबर, 2017 को अपने चार्ज में कुछ कटौती की। उल्लेखनीय है कि जो खाते बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट स्कीम या फिर प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले जाते हैं, उनमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं है। आरबीआई के नियमों के मुताबिक बैंक अपनी सर्विस के बदले अपने ग्राहकों पर कुछ चार्ज लगा सकते हैं और यह मिनिमम बैलेंस इस नियम के तहत ही लगाया गया है।
( साभार जनसत्ता)