सूरतगढ विधायक राजेंद्र भादू का रिपोर्ट कार्ड:सूरतगढ़ शहर का विकास
* प्रस्तुतकर्ता- करणीदानसिंह राजपूत *
विधायक राजेन्द्रसिंह भादू ने पिछले साढ़े चार सालों में सूरतगढ शहर
में कराए गये करोड़ों रू. के विकास कार्यों को रिपोर्ट कार्ड के रूप में रखते हुए रविवार दि.2-7-2018 को पत्रकारों को दिखा कर,उनके माध्यम से जनता के सामने रखा है। विधायक ने हर कार्य को जन हितार्थ बताया।
उन्होंने विपक्ष के आरोपों को झूठा बताते हुए आम जनता को पानी, बिजली व सड़क के मामले में राहत मिलने का दावा किया।
उन्होंने शहर को पशु मुक्त करने के लिये नंदीशाला का निर्माण व खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिये स्टेडियम व सीवरेज की बड़ी परियोजना को सिरे चढना भाजपा सरकार की उल्लेखनीय उपल्बधि बताया।
अनेक विकास कार्यों को दिखाने
के बाद विधायक भादू व
पालिकाध्यक्ष काजल छाबड़ा ने प्रेस
कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को अपनी बात में एक एक कार्य का विवरण भी दिया।
पत्रकारों को 104 करोड़ के
सीवरेज प्रोजेक्ट के लिये बन रहे
एसटीपी 1 व 2, नंदीशाला, हनुमान
जी खेजड़ी मंदिर के सामने बन रही
पेयजल टंकी, ग्रिफ के पास गंदे पानी
का गड्ढा समाप्त कर सड़क बनाने
आदि के कार्यों का अवलोकन
करवाया गया।
उन्होंने बताया कि एसटीपी 1 को इसी माह शुरू कर दिया जाएगा। यह एक बड़ी उपलिध है क्योंकि श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में सीवरेज का कार्य लंबे समय से सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। जबकि यहा पर मात्र दो वर्षों में ही सीवरेज
प्रोजेक्ट का करीब 80 फीसदी कार्य
पूरा कर लिया गया है और शेष कार्य
भी दो-तीन माह में पूर्ण कर लिया
जाएगा। एसटीपी से सीवरेज का गंदा
पानी साफ कर कृषि के लिये उपलब्ध
करवाया जाएगा। इस पानी से शहर
के पार्कों को भी विकसित करने में उपयोग किया जाएगा।
इसी तरह राजस्थान में संभवत:
नगरपालिका की ओर से नंदीशाला
का निर्माण सूरतगढ़ में ही संभव हो
पाया है। करीब 85 बीघा भूमि पर
निर्मित नंदीशाला में शहर में विचरण
कर रहे करीब 700 पशु गौवंश डाल दिये गये हैं। शहर में असहाय घूम रहे अन्य पशुओं को भी इसमें डालकर कैटल फ्री बनाने के प्रयास किये जाएंगे। इसके अलावा हनुमान जी खेजड़ी मंदिर पर पेयजल टंकी का निर्माण होने के बाद कई वार्डों में पानी समस्या समाप्त हो जाएगी। एकक्षअन्य टंकी सूर्याेदय नगरी में बनवाई जाएगी। प्रेस वार्ता में भादू ने कहा कि शहर में हुए अनगिनत विकास कार्य विरोधियों को उस बात का करारा
जवाब है।
विरोधियों ने उन्हें राजस्थान का सबसे झूठा विधायक बताया था। जबकि हकीकत ये है कि भाजपा ने जो कहा है उसे करके दिखाया है। गौरवपथ से शहर का गौरव बढ़ा है। बीकानेर रोड़ पर लगने वाला जाम समाप्त हो गया है।
दुकानदारों को भी काफी राहत मिली
है।
पुरानी धानमण्डी में एक करोड़
रूपये की लागत से इंटरलॉकिंग
टाईल लगाकर चौक निर्माण से
दुकानदारों को काफी राहत मिली है।
उन्होंने बताया कि बीकानेर-सूरतगढ़
मेगा हाईवे का अधर में पड़ा निर्माण
भी शुरू हो चुका है। एक-दो दिनों में
खेजड़ी चौराहे के पास बनने वाला
वहिकल अंडरपास का निर्माण भी
शुरू हो जाएगा।
विधायक ने कहा कि सड़कों, पार्क सहित विभिन्न निर्माण में नगरपालिका मण्डल ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं।ऐसा एक भी वार्ड नहीं है जो विकास से
वंचित रह गया हो।
लगातार उपेक्षा की शिकार सूर्याेदय नगरी में भी अभूतपूर्व विकास करवाया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल छाबड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री का नारा सबका सा सबका विकास के तहत वे विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि विधायक जी के कुशल नेतृत्व व पार्षदों-शहरवासियों के सहयोग से उन्होंने अपने साढ़े तीन वर्ष के
कार्यकाल में हर वर्ग का विकास
करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी
है।
उन्होंने बताया कि गृहस्थी से सीधे
पालिकाध्यक्ष पद संभालने के बाद जो
भी जिम्मेदारी मिली उसका निर्वहन
ईमानदारी से किया है।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं के लिये हेल्थ केयर सेंटर का निर्माण, पुस्तकालय बनाना, धार्मिक स्थलों का ध्यान रखते हुए श्री हनुमान जी खेजड़ी रोड व बाबा रामदेव मंदिर रोड़ को
डिवाइडर सड़क बनाकर सौन्दर्यकरण
किया जाएगा। पार्कों को विकसित
करने के साथ उनमें जिम भी स्थापित
किये जाएंगे।
पालिका उपाध्यक्ष पवन ओझा ने कहा कि सफाई व्यवस्था ठीक चल रही है। सीवरेज निर्माण के चलते कुछ परेशानी हुई लेकिन अब सड़कें बनने के बाद फिर
से व्यवस्था सही है।
भाजपा नगर अध्यक्ष महेश सेखसरिया ने कहा कि भाजपा शासन में हुए विकास में पिछले तीस वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भाजपा नगर मंडल महामंत्री सुभाष गुप्ता ने आभार जताया। इस दौरान नगरपालिका के सहायक अभियंता तरसेम कुमार,कनिष्ट अभियंता मोहित व्यास, महेन्द्र थालोड़, पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा, स्टोर प्रभारी कालूराम सैन सहित सीवरेज के अधिकारी उपस्थित थे।
इस विकास में कई कार्य जोड़ने शेष हैं।