शनिवार, 31 मार्च 2018

श्रीगंगानगर: टाक परिवार द्वारा सीएम वसुंधरा राजे का स्वागत

श्रीगंगानगर। भाजपा नेता प्रहलादराय टाक के परिवार ने श्रीगंगानगर आई

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान

होटल केएलएम में भाजपा नेता प्रहलादराय टाक की धर्मपत्नी श्रीमती

इंदूरानी टाक व दोनों पुत्रवधू प्रियंका टाक व अनुराधा टाक ने सीएम

वसुंधरा राजे को राजस्थानी चुनरी ओढ़ाकर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर मनोज टाक व आनंद टाक भी मौजूद रहे।

यह ब्लॉग खोजें