* करणीदान सिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 30 मार्च 2018
बिश्नोई समाज को नगरपालिका की ओर से 20 बीघा भूमिका पट्टा दिए जाने पर आज समाज की ओर से विधायक राजेंद्र सिंह भादू का माल्यार्पण कर स्वागत आभार प्रकट किया गया।
बिश्नोई सभा के पदाधिकारी व प्रमुख लोगों ने आज विधायक सेवा केंद्र पर पहुंचकर समाज को भूमि का पट्टा देने में विधायक राजेंद्र सिंह भादू के सहयोग को अपूर्व मानते हुए आभार प्रकट किया गया और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
बिश्नोई समाज के नेता एडवोकेट भागीरथ बिश्नोई ने विधायक राजेंद्र सिंह भादू को सर्वप्रथम माला पहनाई और उसके बाद अन्य सदस्यों ने भी माला पहनाई। इस अवसर पर उपस्थित सूरतगढ़ पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती बिरमा देवी को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
शहर के बीच में स्थित इस भूमि का पट्टा लेने का प्रयास करीब 40 सालों से किया जा रहा था। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने 27 मार्च 2018 को समारोह मेंं यह पट्टा भेंट किया था।
।