सूरतगढ़-क्रिकेट बुकी चलाते सुरेश धानुका व जुगल जसूजा पकड़े गए
सूरतगढ़ सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही में सटोरियों को बड़ी रकम के हिसाब किताब व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया । थानाधिकारी सीआई निकेत पारीक के निर्देश पर यह बड़ी कार्यवाही की गई।
सब इंस्पेक्टर कलावती चौधरी ने की यह कार्यवाही की।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 14 के एक मकान में छापा मारा | पुलिस ने मौके पर बिग बैस सीरीज 20-20 के मैच में सट्टा करवा रहे सटोरिये सुरेश धानुका और जुगल किशोर जसूजा को पकड़ा। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से एक लैपटॉप , एक कंप्यूटर और 7 मोबाइल जप्त किए | सटोरियों के पास से बड़ा हिसाब भी मिला है|
सूरतगढ़ शहर में क्रिकेट सट्टा लगने की चर्चाएं आम थी। मकान किसका है जिसे इस्तेमाल किया जा रहा था के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।
सूरतगढ़ 10.1.2018.