बुधवार, 29 नवंबर 2017

बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन जयपुर में सूरतगढ़ कार्यकर्ता जाएंगे-

बहुजन समाज पार्टी के 1 दिसंबर 2017 को रामलीला मैदान जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यकर्ता महा सम्मेलन में भाग लेने के लिए सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों कार्यकर्ता 30 नवंबर को श्री गंगानगर - कोटा ट्रेन से सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए  जिला परिषद सदस्य डूंगरराम  गेदर  के नेतृत्व में  रवाना होंगे। गेदर ने बताया की भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकारों की  किसान एवं मध्यम वर्गीय विरोधी, सांप्रदायिक व पूंजीवादी नीतियों के खिलाफ होने वाले इस सम्मेलन में  मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन कुमारी मायावती होंगी। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए बसपा नेता श्रवण सिंगाठिया , नगर अध्यक्ष पवन सोनी , विधानसभा अध्यक्ष इंद्राज मेघवाल, लक्ष्मणम टाक ,रवि कडेला, हनुमान मेघवाल,  पृथ्वी खुडियाल, सुखराम नायक के नेतृत्व में  सेक्टर के पदाधिकारियों से संपर्क कर सूची तैयार की जा रही है।



 

यह ब्लॉग खोजें