रविवार, 25 जून 2017

राजस्थान में ओसियां में बन रहा है 25 लाख रुद्राक्ष से शिवलिंग

राजस्थान में जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे में विश्व का अनूठा और सबसे उंचा रूद्राक्ष से बना शिवलिंग तैयार हो रहा है। इसके बनाने में 25 लाख रूद्राक्ष इस्तेमाल होंगे।

रुद्राक्ष नेपाल के विराट नगर एवं नेपाल गंज से मंगवाए हैं। इस शिवलिंग की ऊंचाई सवा तेतीस फुट होगी।

आयोजन समिति के रमेश कुमार सोनी ने बताया कि यह शिवलिंग तीन लाख स्क्वायर मीटर जगह में बनाया जा रहा है।


धर्मपुर (गुजरात) के 160 कारीगर इसे तैयार करने में लगे हैं। यहां 9 जुलाई (गुरु पूर्णिमा) से 17 जुलाई (अष्टमी) तक महारुद्राभिषेक, महारुद्र यज्ञ तथा शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। इस शिवलिंग के निर्माण का काम अप्रेल से शुरू हो गया था।


दो महीने तक इन रुद्राक्ष को साफ किया गया। यह भी देखा गया कि कहीं कोई रूद्राक्ष खंडित तो नहीं है। इसके बाद इन सभी रूद्राक्ष की मालाएं बनाई गई। जो शिवलिंग बनाने में काम आएंगी।


फिलहाल शिवलिंग की शक्ति पीठ का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें करीब 40 हजार ईंटे लगी है। शिवलिंग तक पहुंचने के लिए अलग से प्लेटफार्म बनाया जाएगा।


आयोजन में महाशिवलिंग का अभिषेक कैलाश मानसरोवर के नाम से होगा। साथ ही रूद्राक्ष के पौधे का पूजन भी किया जाएगा।


यह ब्लॉग खोजें