मंगलवार, 27 सितंबर 2011

भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूह गान व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता सूरतगढ़


राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में विजेता समूह चल वैजयंती के साथ एवं अतिथि व आयोजक -फोटो सुभाष राजपूत

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में विजेता समूह ट्राफी के साथ एवं अतिथि व आयोजक -फोटो सुभाष राजपूत


राष्ट्रगान में प्रस्तुति - फोटो करणीदानसिंह राजपूत



राष्ट्रगान में प्रस्तुति - फोटो करणीदानसिंह राजपूत

राष्ट्रगान में प्रस्तुति - फोटो करणीदानसिंह राजपूत

राष्ट्रगान में प्रस्तुति - फोटो करणीदानसिंह राजपूत

संस्कृत गान में प्रस्तुति - फोटो करणीदानसिंह राजपूत

संस्कृत गान में प्रस्तुति - फोटो करणीदानसिंह राजपूत

संस्कृत गान में प्रस्तुति - फोटो करणीदानसिंह राजपूत

संस्कृत गान में प्रस्तुति - फोटो करणीदानसिंह राजपूत
समारोह में संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील लवंगकर, मुख्य अतिथि आर.पी.माथुर, विशिष्ट अतिथि आर.के. मेहता व डा. संजय बजाज एवं प्रांतीय पर्यवेक्षक डा.के.एल.बंसल - फोटो करणीदानसिंह राजपूत

भाररतविकास परिषद के सूरतगढ़ के अध्यक्ष वीरेन्द्र भटेजा, प्रकल्प प्रमुख धर्मेन्द्र सोलंकी, पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत,निर्णायक अशोक राजपुरोहित व श्रीमती संध्या डे।

घनश्याम शर्मा मुख्य अतिथि आर.पी.माथुर को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए। श्रीमती आर.के. मेहता को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए श्रीमती संध्या डे। सचिव जयकिशन अरोड़ा व उदघोषक संचालक रमेश शर्मा संबोधित करते हुए।
भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूह गान व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता सूरतगढ़
ब्लॉसम एकेडमी के समूह दोनों में विजेता घोषित
मुख्य अतिथि आर.पी.माथुर व समारोह के अध्यक्ष सुनील लवंगकर
विशिष्ट अतिथि आर.के.मेहता,डा. संजय बजाज, प्रांतीय पर्यवेक्षक डा.के.एल.बंसल
चंदन है इस देश की माटी,तपोवन हर ग्राम है, 
 हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है।
सूरतगढ़, 27 सितम्बर, 2011. भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूह गान व संस्कृत समूह गान प्रतियोगिताएं 25 सितम्बर को श्री माहेश्वरी भवन में आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के समूहों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। दोनों ही प्रतियोगिताओं में ब्लॉसम एकेडमी के समूह विजेता घोषित किए गए। विजेता समूह को चल वैजयंती और ट्राफी प्रदान की गई। राष्ट्रीय समूह गान में हरिराम बाबा उच्च माध्यमिक विद्यालय और संस्कृत समूह गान में अंजना पब्लिक स्कूल द्वितीय रहे।
    इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री सिमेंट के महाप्रबंधक आर.पी.माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज बुरे कार्यों का प्रचार व प्रसार बहुत किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। जो अच्छे कार्य हैं उनको प्रचारित प्रसारित किया जाने से समाज को नई दिशा कमल सकती है और लोगों की सोच बदल सकती है।
समारोह के अध्यक्ष परिषद के प्रातीय अध्यक्ष सुनील लवंगकर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में एकजुटता और समरसता पैदा होती है। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डा.के.एल.बंसल ने कहा कि युवाओं में इस प्रकार के कार्यक्रमों से देश प्रेम की भावना जाग्रत होती है। विशिष्ट अतिथि श्री सिमेंट के उप महाप्रबंधक आर.के.मेहता और डा. संजय बजाज और पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत ने अपने विचार रखे।
------------------------------------------------------------

यह ब्लॉग खोजें