शनिवार, 30 अप्रैल 2011

फोटो फीचर नीम

 नीम सुधारे तन, नीम सुधारे मन। 
नीम के फूलों को निहारें, नीम की छाया में बैठें।
नीम की हवा खाएं, नीम स्वस्थ बनाए। 
छवि एवम् शब्द : करणीदानसिंह राजपूत।

महावीर इंटरनेशनल की ओर सन 2012-13 सत्र में नीम के 2 लाख पौधे लगरए जाने का संकल्प है। इस संकल्प के अन्तर्गत कार्य प्रारंभ भी हो चुका है। पाठकों से यही आशा करते हैं कि वे जहां पर निवास करते हैं या कार्य करते हैं, उस स्थान पर इस अभियान में अपना यथासंभव सहयोग अवश्य ही प्रदान करें।
महावीर इंटरनेशल की पत्रिका में नीम पर एक लेख है जिसकी फोटो प्रति आपके पढऩे के लिए यहां पर दी जा रही है।
 





 

यह ब्लॉग खोजें