गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

सीबीआई जांच से ही खुलेंगे सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन के सुपर घोटाले-4

सीबीआई जांच से ही खुलेंगे सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन के सुपर घोटाले-4
छठी इकाई की बिल्डिंग घटिया निर्माण से कई जगह से धंस गई
अनेक स्थानों पर आ चुकी हैं दरारें
करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़, 28 अप्रेल। सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन की छठी इकाई के निर्माण में घटियापन और भारी भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए सूरतगढ़ विद्युत उत्पादन मजदूर युनियन इंटक की ओर से मुख्यमंत्री को आरोप पत्रों का पुलिंदा भेजा गया है। आरोप यह भी गंभीर है कि छठी इकाई का सिविल कार्य भी बहुत घटिया हुआ है जिसके कारण भवन कई स्थानों से धंस गया और दीवारों में दरारें आ चुकी हैं। छठी इकाई में अत्यधिक कंपन होने से बंद है और उन कंपनों से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।
    हमारे यहां दुखद स्थिति यह होती रही है कि पूर्व में किसी भी प्रकार की मांग पर ध्यान ही नहीं दिया जाता। दुर्घटना हो जाती है तब वे पुरानी फाईलें टटोली जाती है कि किसने कब ध्यान दिलाया था और उस समय कौन अधिकारी था। किसने जांच की मांग को दबाया। समाप्त
--------------------------------------------------------------------------------

यह ब्लॉग खोजें