बुधवार, 21 जुलाई 2021

राजस्थान में लोक कलाकारों का ब्यौरा इकट्ठा कर रही सरकार:आॅनलाईन जानकारियां प्रस्तुत करनी होगी

 



* करणीदानसिंह राजपूत *


श्रीगंगानगर, 19 जुलाई 2021.


 जिला परिषद और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्रीगंगानगर द्वारा स्थानीय लोक कलाकारों का डाटा बेस एकत्र किया जा रहा है। 

प्राथमिक जानकारी प्राप्त करने के लिये गूगल फाॅर्म जारी किया गया है। इसके माध्यम से लोक कलाकारों और जिला परिषद एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के बीच बेहतर संवाद स्थापित होगा। इस प्लेटफार्म द्वारा उन लोक कलाकारों को पहचान मिलेगी जो गायन, वादन, अभिनय नृत्य आदि कलाओं से जुड़े हैं और स्वयं को स्थापित करने के लिये एक मंच की तलाश में हैं, साथ ही इसकी मदद से राज्य की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से उन्हें जोड़ कर रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जा सकेंगे। 

लोक कलाकारों द्वारा भरे हुए निर्धारित प्रपत्र दस्तावेजों के साथ जिला कलक्टर श्री जाकिर हुैसेन की अभिशंषा के साथ जवाहर कला केन्द्र को भिजवाना होगा। इसके लिये जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा को नोडल अधिकारी तथा सहायक निदेशक श्रीमती ऋतु सोढ़ी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। भरे हुए आवेदन पत्र 15 अगस्त 2021 तक जवाहर कला केन्द्र को प्रेषित किये जायेंगे। 

जिला परिषद एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्रीगंगानगर ने लोक कलाकारों का डाटा एकत्र करने के लिये गूगल फाॅर्म तैयार किया है। जिसे पूर्णतया भरकर सबमिट करें। लोक कलाकार गूगल फाॅर्म 10 अगस्त 2021 तक भर कर सबमिट कर दें ताकि समय से जानकारी जवाहर कला केन्द्र को भिजवाई जा सके। 

मै हूं एक लोक कलाकार

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिलों में रहने वाले लोक कलाकारों का डाटाबेस तैयार करने के लिये लिंक तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से लोक कलाकार अपना नाम, आधार संख्या, पूरा पता, मोबाईल नम्बर, अनुभव, किस कला में पारंगत है आदि विभिन्न स्थानों पर दिये गये कार्यक्रम की पूर्ण सूचना भरनी होगी। जो लोक कलाकार गायन, वादन, नुक्कड़ नाटक, कटपुतली प्रर्दशन, बहुरूपिया, ड्रामा, रम्मत, कवाली, मूक अभिनेता, व्यंग्य कविता,  इत्यादि लोक कलाओं में रूचि रखने वाले कलाकार आवेदन कर सकते हैं। 

कलाकार अकेला है या समूह में या संस्था के रूप में है तो भी विभिन्न जानकारियां प्रस्तुत करनी होंगी। फार्म व अधिक जानकारी के लिये लिंक https://forms.gle/j7rE7Riv8xZcRUL8A से प्राप्त कर सकते हैं। 

----------









यह ब्लॉग खोजें