बुधवार, 12 मई 2021

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड केयर सेन्टर के रूप में तैयार करें- जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन

 


* करणीदानसिंह राजपूत * 

श्रीगंगानगर, 12 मई 2021.

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रबंधन के अंतर्गत संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार हेतु प्रत्येक खण्ड में एक केन्द्रीय रूप से स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड केयर सेन्टर या कोविड कन्सुलेशन के रूप में विकसित करना होगा। 

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित किया गया था। इस संबंध में अब तक हुई कार्यवाही की सूचना तत्काल देंगे। 


उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में कोविड-19 मामलों की वृद्धि एवं जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में बढ़ती रोगियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए ब्लाॅक स्तर पर कोविड रोगियों के ईलाज हेतु प्रत्येक खण्ड में एक केन्द्रीय रूप से स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड कन्सुलेशन या कोविड केयर सेन्टर के रूप में विकसित करने, प्रभावी संचालन करने के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। 

-------







यह ब्लॉग खोजें