सोमवार, 16 जुलाई 2018

अधिस्वीकृत पत्रकारों को रेल रियायती टिकट आनलाइन करने की मांग

श्रीगंगानगर, 16 जुलाई 2018.

अधीस्वीकृत पत्रकारों को रेल यात्रा के दौरान मिलने वाली रियायत की टिकट आॅनलाईन सिस्टम से शुरू किये जाने की मांग की है। 

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य व जिला अधीस्वीकृत स्वतंत्र पत्राकार संघ के महासचिव श्री भीम शर्मा ने शनिवार को केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के समक्ष चर्चा के दौरान यह मुद्दा रखा। श्री शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि लम्बा समय हो गया है, जब रेल बजट में पत्रकारों को आॅनलाईन टिकट बनाने की सुविधा देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक पत्रकारों को कोई राहत नही मिली। पत्रकारों को रेल यात्रा में 50 प्रतिशत की रियायत की टिकट बनवाने के लिये रेलवे के आरक्षण काउंटर पर जाना पड़ता है। केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही रेलमंत्री से मिलकर इस संबंध में चर्चा कर राहत दिलवाने का प्रयास करेगें। 


यह ब्लॉग खोजें