बुधवार, 29 नवंबर 2017

गुरु जंभेश्वर महाविद्यालय रावतसर में राजस्थानी विषय खुलवाने की मांग

 

रावतसर :

गुरु जंभेश्वर पीजी महाविद्यालय में आगामी सत्र 2018 में राजस्थानी साहित्य विषय बीए स्नातक में शुरू करवाने के लिए निदेशक ओम प्रकाश सिहाग,इंद्राज वर्मा प्राचार्य गुरु जंभेश्वर बीएड महाविद्यालय,रूबी वर्मा प्राचार्य गुरु जंभेश्वर डिग्री कॉलेज से प्रतिनिधि मंडल मिला।इस अवसर पर व्याख्याता विनोद कुमार,पवन गुरिया, जयसिंह,राजबाला,मनीष,अनिल कुमार,इंद्र सिंह सहित महाविद्यालय स्टाफ़ उपस्थित था।

गौरतलब है कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय,जयपुर द्वारा नए विषय स्वीकृत किए जा रहे हैं।राजस्थानी छात्र मोर्चा राजस्थान में राजस्थानी साहित्य विषय खुलवाने का अभियान चला रहा है जिसके तहत मायड़ भाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा,रावतसर इकाई के तहसील संयोजक सूरजमल राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में सूरजमल राठौड़,तहसील संयोजक राजस्थानी छात्र मोर्चा रावतसर सुनील कुमार,राज कुमार, सुभाष,रविंद्र कुमार,संदीप कुमार भी शामिल थे।

राजस्थानी छात्र मोर्चा के प्रांतीय संयोजक डॉ. गौरीशंकर निमिवाल ने कहा कि महाविद्यालयों में नए विषय खोलने हेतु 1 नवंबर से 30 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं इसलिए अनेक महाविद्यालयों में नए विषय के रूप में राजस्थानी साहित्य को शुरू करवाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।डॉ.निमिवाल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहें।

********************************************************
 

यह ब्लॉग खोजें