गुरुवार, 15 जून 2017

एटा सिंगरासर माइनर के लिए आईजीएनपी में पानी नहीं है


-करणी दान सिंह राजपूत-

श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़, 15 जून। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता नॉर्थ श्री राजकुमार चौधरी ने बताया कि एटा-सिंगरासर क्षेत्र के लिए पानी की मांग कर रहे काश्तकारों के प्रतिनिधियों के एक दल और राज्य सरकार के बीच बुधवार 14 जून को जयपुर में बैठक हुई। 

बैठक में चर्चा के दौरान आए हुए काश्तकार प्रतिनिधियों को यह पुन स्पष्ट कर दिया गया कि राज्य सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में यह अंकित किया गया है कि वर्तमान में एटा सिंगरासर क्षेत्र को देने के लिए आईजीएनपी का पानी उपलब्ध नहीं है तथा विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट उन्हें शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी।


--------------------

विशेष नोट -


एटा सिंगरासर माइनर के आंदोलनकारी कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा 14 जून को Facebook पर चित्र सहित समाचार भेजे गए थे।समाचारों में बताया गया था कि इंदिरा गांधी नहर में पानी उपलब्ध है।दूसरे बिंदु पर बताया गया कि एटा सिंगरासर माइनर के 54 गांवों को प्राथमिकता रहेगी।

जबकि कहा गया "एटा सिंगरासर माइनर के लिए पानी इंदिरा गांधी नहर में उपलब्ध नहीं है"

आज 15 जून को सरकारी समाचार जारी किया गया है जो ऊपर दिया गया।

---------------------------

यह ब्लॉग खोजें