मंगलवार, 9 मई 2017

प्लास्टिक कैरी बैग और गुटका पाउच के विरुद्ध अभियान



श्रीगंगानगर, 9 मई। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्लास्टिक कैरी बैग, गुटका पाउच के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने जिले के समस्त एसडीएम, आयुक्त नगरपरिषद, समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्लास्टिक कैरी बेग तथा गुटका पाउच के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।

-----------

शहरी जनकल्याण शिविर आज से

श्रीगंगानगर, 27 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 मई से 7 जुलाई 2017 तक शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

आयुक्त नगरपरिषद सुनीता चौधरी ने बताया कि 10 व 11 मई को वार्ड संख्या 1 व 2 के लिये, 12 व 13 मई को वार्ड संख्या 3 व 4 के लिये, 17 व 18 मई को वार्ड संख्या 5.6.7 के लिये, 19 व 20 मई को वार्ड संख्या 8,9,10 के लिये, 24 व 25 मई को वार्ड संख्या 11 व 12 के लिये, 26 व 27 मई को वार्ड संख्या 13,14,15 के लिये शहरी जनकल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 31 मई से 1 जून को वार्ड संख्या 16,17,18 के लिये 2 से 3 जून को वार्ड संख्या 19,20 के लिये, 7 व 8 जून को वार्ड संख्या 21,22,23 के लिये, 9 व 10 जून को वार्ड संख्या 24,25,26 के लिये, 14 व 15 जून को वार्ड संख्या 27,28,29 के लिये, 16 व 17 जून को वार्ड संख्या 30,31,32 के लिये, 23 व 24 जून को वार्ड संख्या 36,37,38 के लिये, 28 व 29 जून को वार्ड संख्या 39 व 40 के लिये, 30 जून व 1 जुलाई को वार्ड संख्या 41,42,43 के लिये तथा 3 व 4 जुलाई को वार्ड संख्या 44,45,46 के लिये, 5 व 6 जुलाई को वार्ड संख्या 47 व 50 के लिये तथा 7 व 8 जुलाई को वार्ड संख्या 48 व 49 में जनकल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनकल्याण शिविर नगरपरिषद के सभाहॉल में आयोजित होंगे।

-----------

श्रीगंगानगर, 9 मई। जिला पुलिस प्रशासन श्री गगानगर द्वारा स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को पुलिस थाना घमुडवाली के माध्यम से जन जागृति कार्यशाला का आयोजन सरस्वती ग्रामोत्थान महाविधालय बीझबायला मे किया गया।

           कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता नशा मुक्ति परामर्श एवम उपचार केन्द्र ़श्री गंगानगर के प्रभारी डॉ रविकान्त गोयल ने उपस्थित छात्रा-छात्राओ व जनसमुह को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज के युवाओ को सबसे ज्यादा खतरा नशे से है क्योंकि आज हर व्यक्ति विभिन्न प्रकार के तनावां से ग्रस्त है। मानसिक परेशानी, शोकियापन बेराजगारी विभिन्न प्रकार के दबाव व देखादेखी आदि कारणों से नशे की शुरूआत कर बैठता है, जो बाद मे आदत का रूप ले लेता है। डॉ गोयल ने कहा कि नशे की इस लत से व्यक्ति अपना वर्तमान कष्टमय व भविष्य अंधकारमय बना लेता है। डॉ गोयल ने नशे के दोषो दुष्प्रभावो पर वैज्ञानिक जानकारी देते हुये छात्रा-छात्राओ को जीवनभर नशा न करने व नशा करने वालो का नशा छुडाने की शपथ दिलवायी।

           कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता समाजसेवी श्री बनवारीलाल शर्मा ने छात्रा-छात्राओ को श्री गंगानगर जिले मे चल रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी एवम नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया।

          कार्यक्रम मे थानाधिकारी श्री तेजवन्त सिह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन हर दृष्टि से नुकसानदायक है एवम छात्रां को प्रण कर लेना चाहिये कि वे किसी भी परिस्थिति मे नशे को नही अपनायेगे। समाज मे व्याप्त समस्त अपराधों एवम बुराईयां का मूल कारण नशा ही है अत हर विवकेशील मानव को नशे से दुर रहते हुये समाज को भी नशा मुक्त करने के लिये सतत जागरूक एवम प्रयासरत रहना चाहिये यही मानव धर्म है।

           समाजसेवी सरदार बलवन्त सिह ने कहा कि नशा एक विश्व समस्या है जिसे प्रत्येक संघ गुट को इसके निराकरण के लिये अभिकरण (एंजेसी) बनाकर गंभीरता से प्रयास किये जाने चाहिये।

           कार्यक्रम मे बीझबायला गांव के विभिन्न विद्यालयों के काफी छात्रो व श्री राकेश अरोडा पूर्व अध्यक्ष संयुक्त व्यापार मंडल बीझबायला, श्रीमति अन्पूर्णा खालिया प्रधानाचार्य सरस्वती ग्रामोत्थान महाविधालय, श्री अनिल खालिया एमडी सरस्वती ग्रामोत्थान महाविद्यालय व समाजसेवी श्री रोहिताश शर्मा ने भाग लिया।

           अंत मे डॉ गोयल ने अभियान मे आये हुये नशा पीडित लोगो की जाच की व उचित परामर्श दिया।

-----------

श्रीगंगानगर, 9 मई। जिले के समस्त हस्तशिल्पियों व शिल्पकारों को विकास आयुक्त हैण्डीक्राफ्ट, वस्त्रा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्व में जारी आर्टीजन फोटो आई कार्ड की वैधता अवधि 31 दिसम्बर 2015 तक थी, जो समाप्त हो चुकी है।

जिला उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि पूर्व में जारी आर्टीजन फोटो आई कार्ड हस्तशिल्पियों व शिल्पकारों एवं नये आर्टीजनों से अनुरोध है कि यदि वो अपना नया आर्टीजन फोटो आई कार्ड बनवाने हेतु वेबसाईटः ीजजचेरूध्ध्ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर अपनी एसएसओ आईडी बनाकर अपना आवेनदन करें ताकि हस्तशिल्पियों/शिल्पकारों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाआें का लाभ प्रदान किया जा सकें। इस संबंध में किसी प्रकार की सहायता के लिये जिला उधोग केन्द्र श्रीगंगानगर से संपर्क करें।

-----------

संभाग में अब तक 15,454 पट्टे जारी

लम्बित आवेदनों का सात दिवस में निपटारा जरूरीः- संभागीय आयुक्त

श्रीगंगानगर, 9 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 अप्रेल से 4 मई तक प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को ग्रामीण क्षेत्रा में लगने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान 2017 के तहत संभाग ने 15 हजार 4 सौ 54 परिवारो को पट्टे जारी किये गये है।

बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त श्री सुआलाल ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 7641, चुरू में 1801, बीकानेर में 211, हनुमानगढ में 5995 पटटे जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रों में पूरे संभाग में 19 हजार 5 सौ 81 आवेदन पत्रा लम्बित है, जिनका सात दिवस में निपटारा करना जरूरी है। बीकानेर जिले में 8274, चुरू जिले में 3392, श्रीगंगानगर में 4010, हनुमानगढ में 3908 आवेदन पत्रा लम्बित है।

संभागीय आयुक्त ने संभाग में जारी हुए पट्टा अभियान की समीक्षा के बाद निर्देशित किया है कि आवेदन पत्रा प्राप्त करने के पश्चात पात्रा लाभार्थियों के आवेदन पत्रों के लम्बित रहने की पूरी संभावना है, जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सात दिवस में आपत्ति मांगने के पश्चात लम्बित आवेदन पत्रों की संख्या शून्य रहनी चाहिए। संभाग के समस्त विकास अधिकारी पंचायत समिति द्वारा सात दिवस की अवधि को ध्यान में रखकर ग्राम पंचायतवार लम्बित आवेदन पत्रों की आावश्यक रूप से समीक्षा करें ताकि अभियान समाप्ति से पूर्व शत-प्रतिशत आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जा सकें

यह ब्लॉग खोजें