गुरुवार, 3 नवंबर 2016

नशाबंदी अनशन में शहीद गुरुशरण छाबड़ा की याद में सूरतगढ़ में कार्यक्रम।

-  राजकीय चिकित्सालय के समीप गुरुशरण छाबड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण -
- करणीदान सिंह राजपूत -
सूरतगढ़ के पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा ने राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी और सशक्त लोकपाल की मांग को लेकर जयपुर में शहीद स्थल पर आमरण अनशन शुरू किया था ।पुलिस उनको जबरन उठाकर ले गई और राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया था। राजकीय चिकित्सालय एसएमएस में भी उनका आमरण अनशन जारी उसी दौरान 3 नवंबर 2015 को भोर में छाबड़ा जी का निधन हो गया। उनकी शहादत पर अब राजस्थान भर में अनेक स्थानों पर यह मांग प्रबल रूप से उठ रही है कि राजस्थान सरकार ने छाबड़ा जी के साथ जो वादे किए थे उनको पूरा करें । सूरतगढ़ में गुरुशरण छाबड़ा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही छाबड़ा जी की मांगों को पूरा करने के लिए वक्तव्य दिए गए छाबड़ा जी के प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक सरदार हरचंद सिंह सिद्धू पूर्व विधायक अशोक नागपाल बलराम वर्मा बसपा नेता जिला परिषद सदस्य डूंगर राम गेदर बसपा के  शहर अध्यक्ष पवन सोनी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ललित सिडाना पूर्व पार्षद पूर्णचंद्र कवातङा श्याम मोदी पार्षद श्रीमती राजेश सिडाना एडवोकेट भागीरथ बिश्नोई एडवोकेट एनडी सेतिया समाजसेवी रमेश चंद्र माथुर क्रांतिकारी महावीर प्रसाद भोजक प्रसिद्ध व्यवसायी जनकराज गुंबर  पार्षद सत्यनारायण छींपा राजस्थानी साहित्यकार मनोज स्वामी सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

यह ब्लॉग खोजें