शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

निहालचंद को कंधों पर उठायाःमंत्री पद जाने के बाद पहुंचेः


मंत्री मंडल में स्थान देना पीएम का विशेषाधिकारःनिहालचंद=



श्रीगंगानगर, 8 जुलाई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद निहालचंद शुक्रवार को श्रीगंगानगर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर हजारों कार्यकर्ताओं ने निहालचंद का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ता उत्साह से भरपूर नजर आये तथा उन्होंने निहालचंद को कंधों पर उठा लिया तथा भारतीय जनता पार्टी के नारे लगाये।
भाजपा के जिला मंत्री रमजान अली चोपदार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है तथा भारत की छवि दूनिया में बनी है। भारत की विकास दर भी लगातार मजबूत हो रही है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का विशेषाधिकार है कि मंत्रीमंडल में किस को सेवा का अवसर दिया जाये। भारतीय जनता पार्टी में सभी का सम्मान है तथा अन्य लोगों को भी अवसर दिये जाते है। उन्होंने कहा कि मुझे जो कार्य साैंपा गया उसे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूरा किया। अपने काम के प्रति सदैव संवेदनशील रहा। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपती है, उसे सदैव भली प्रकार से निभाउंगा।
भाजपा के जिला मंत्री रमजान अली चोपदार ने बताया कि आज सुबह रेल मार्ग से पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके स्वागत में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद राय टॉक, जिला प्रवक्ता ी प्रदीप धेरड़, जिला युवा अध्यक्ष गुरवीर सिंह बराड़, जिला मंत्री बलवीर सिह भूरा, नगर परिषद के पूर्व सभापति श्याम धारीवाल, उपसभापति लक्की दावड़ा, वरिष्ठ नेता महेश बुडानिया, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खिचड़, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान हरभगवान सिंह बराड़, रायसिंहनगर देहात अध्यक्ष हाकमसिंह, पदमपुर देहात अध्यक्ष जसवंत सिंह व महामंत्री उग्रसेन भूकर, पार्षद पवन गौड, पार्षद अशोक मेठिया, अशोक मुजराल, संजय बिश्नोई, गंगनहर के पूर्व चैयरमैन गुरबलपाल सिंह, रायसिंहनगर मंडल के अध्यक्ष अशोक गोयल, वरिष्ठ नेता शिव स्वामी, नगर सचिव मुकेश काला वधवा, सुशील श्योराण, पीलीबंगा देहात अध्यक्ष हंसराज भूआल, सादुलशहर पंचायत समिति के उपप्रधान सुरेन्द्र जलन्धरा, हनुमानगढ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौड, केसरी सिंह नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र रस्सेवट, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रहलाद राय, युवा मोर्चा के श्री मनोहर कुमार, प्रदीप चायल, ओम सारस्वत, सतपाल कासनिया, कश्मीरी लाल गैरा सहित पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।






------------------

यह ब्लॉग खोजें