शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

नोखा के समाज सेवीयो ने सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन छाबडा टीम को समर्थन


नोखा 20-7-2016.
      सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन की अगुआ जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम सयोजिंका पुनम अंकुर छाबडा (पुत्रवधु शहीद स्व श्री गुरशरण जी छाबडा पूर्व विधायक) आज नोखा पहुची तो हनुमान जी मंदिर में आयोजित समारोह में जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम अध्यक्ष बलराम जाखड देसलसर के नेतृत्व में सुरेश सुराणा , पवन गौड , वंदना समदडीया ने स्वागत किया वहीं ,समाज सेवी सुरेन्द्र भट्ड सहित नोखा शहर के प्रबुद्ध बंधुओं ने पुनम अंकुर छाबडा को पुष्पगुच्छ भेट कर अभिनंदन किया , पुनम अंकुर छाबडा के संग आए संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु तिवाडी , सीकर प्रभारी मुकेश जागीड , देवेन्द्र सिंह का भी माल्याअर्पण  कर स्वागत किया गया ।

   इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए समाज सेवी सुरेन्द्र भट्रटड ने कहा कि पुनम अंकुर छाबडा द्वारा समाजिक सरोकार के इस नेक काम मे हम सब साथ है , नोखा अध्यक्ष बलराम जाखड नेक बताया कि जस्टिस फाॅर छाबडा टीम का विस्तार कर इस नेक मुहिम से आम जन को जोडा जाएगा ।
   सभा को, सुरेश सुराना , देव जी चाण्डक पूर्व पार्षद, रामेश्वर लाल ,भंवर लाल जी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया ।
   मुख्य वक्ता के रूप में सभा को संबोधित करते पुनम अंकुर छाबडा ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य प्रदेश को शराब  मुक्त बनाना है और आदरणीय गुरशरण जी छाबडा साहब के शराब मुक्त प्रदेश के सपने को सच करना है । जगह जगह से जन समर्थन मिलता जा रहा है प्रदेश का हर वर्ग इस गैर राजनीतिक मुहिम के पक्ष में लामबंद हो रहा है और अब वह दिन दूर नहीं जब सरकार को मजबूर होकर शराब बंदी करनी पडेगी । नोखा जेसे पावन शहर से जो सहयोग मिला है इसका असर पुरे प्रदेश में देखा जाएगा ।
    सभा के अंत में पवन गौड ने सभी का आभार प्रकट किया ।


यह ब्लॉग खोजें