सोमवार, 21 जून 2021
शुक्रवार, 18 जून 2021
* मलेरिया, डेंगू पर वार,तीस मिनट हर रविवार: कलेक्टर जाकिर हुसैन ने किया आह्वान- करणीदानसिंह राजपूत *
वर्षा काल में होने वाली मौसमी बीमारियों पर वार करने का अभियान श्रीगंगानगर जिले में नारे के रूप 'मलेरिया, डेंगू पर वार,तीस मिनट हर रविवार" के तहत चलेगा।
आम जन में इस अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने यह आह्वान किया है जिसमें एक संकल्प भी है। जिले भर में इस अभियान को चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए सोर्स डिडेक्शन कार्यक्रम में गतिशीलता देने के लिए इसी माह से यह अभियान हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेंगू पर वार चलाया जाएगा।
जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन चाहते हैं कि आमजन प्रत्येक आगामी रविवार से ही इसमें जुट जाए।
परिवार का प्रत्येक सदस्य रविवार को सुबह 8 बजे से 8.30 बजे तक परिवार घर में रखे गए गमले ट्रे, परिण्डे, कूलर, फ्रीज की ट्रे, पानी की टंकी इत्यादि को खाली कर रगड़कर, साफकर, सुखाकर पुनः उपयोग करे, जिससे मच्छर के अण्डे एवं लार्वा नष्ट हो सके।
इसके अलावा छत पर रखी पुरानी कुर्सिया, पुराने टायर, पुराने मटके, कबाड़ इत्यादि को नष्ट किया जाए या हटाया जाए, जिससे कि बरसात का पानी उनमें इक्कठा न हो।
इसके अलावा घर के बाहर आसपास छोटे गडडो में मिट्टी का भराव किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा है कि जिले के समस्त राजकीय व निजी कार्यालयों, राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक शुक्रवार आज से ही निर्धारित शपथ दिलवाई जाए कि प्रत्येक रविवार को 8 बजे से 8.30 बजे तक पुराने टायर, पुराने मटके, कबाड, कूलर इत्यादि की सफाई करेंगे।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि इस अभियान में हर रविवार 30 मिनट मलेरिया व डेंगू पर वार के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा आईईसी गतिविधियां संचालित की जाए।
* शपथ *
मै शपथ लेता हूॅ/लेती हूॅ कि प्रत्येक रविवार प्रातः 8 से 8.30 बजे तक अपने घरों में कूलर, टंकी, परिण्डे, फ्रीज ट्रे, फूलदान आदि को रगडकर साफ करूंगा/करूंगी। छत पर रखे कबाड को हटाएंगे, घरों के आस-पास पानी एकत्र नही होने देंगे। मलेरिया डेंगू व चिकन गुनिया नियंत्रण में अपना सहयोग करेंगे। ०0०
श्रीगंगानगर: स्वामी ब्रह्मदेव और जगदंबा अंध विद्यालय का नेत्र चिकित्सा के अलावा कार्यक्रम 'कोई भूखा ना सोये‘:
प्रस्तुति- करणीदानसिंह राजपूत
श्रीगंगानगर में स्वामी ब्रह्मदेव और उनके द्वारा संचालित जगदंबा अंधविद्यालय संस्थान 1980 में अपनी स्थापना के दिनों से ही समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए योगदान देते आ रहे हैं चाहे वह दिव्यांग बच्चों की शिक्षा का क्षेत्र हो, दूरदराज के जरूरतमंद व गरीब लोगों की आंखों का इलाज का चिकित्सा क्षेत्र हो या मन, वचन, कर्म के प्रवचनों के माध्यम से धार्मिक समानता का उद्देश्य।
स्वामी ब्रह्मदेव और उनकी संस्थान जगदंबा अंधविद्यालय हमेशा से श्रीगंगानगर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अग्रिम रहा है। गत वर्ष करोना काल की विपरीत परिस्थितियों में राजस्थान में संपूर्ण लाॅकडाउन के दौरान अंधविद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव के सानिध्य में रोजाना 10000 भोजन के पैकेट तैयार करके गंगानगर जिला प्रशासन को सौंप कर गरीब और जरूरतमंद के घरों तक पहुंचाए जाते रहे।
कोरोना की दूसरी लहर ने जब श्रीगंगानगर जिले को प्रभावित किया तो जैसे आफत का पहाड़ टूट पड़ा ऐसी विकट परिस्थिति में अंध विद्यालय ने कई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। इस वर्ष कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान शहर में जरूरतमंद लोगों की मदद कर जगदंबा अंध विद्यालय ने अनोखी मिसाल पेश की उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सपने को चरितार्थ करते हुए हजारों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया। शहर में विभिन्न जागरूक कार्यक्रमों व मास्क वितरण शिविरों के माध्यम से 20,000 से ज्यादा मास्क बांटकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी गाईडलाइन की अनुपालना करने पर जोर दिया। लाॅकडाउन के दौरान राजस्थान के स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से ‘कोई भूखा ना सोए‘ कार्यक्रम के तहत जगदंबा अंधविद्यालय इंदिरा रसोई को चयनित किया गया जिसमें रोजाना 600 भोजन के पैकेट तैयार करके जरूरतमंदों के लिए प्रशासन को सौंपे जाते थे। अंधविद्यालय इंदिरा रसोई संख्या 292 को भोजन में शुद्धता पौष्टिकता और भोजन सही समय, सही मात्रा में और अच्छी पैकिंग के साथ उपलब्ध करवाने का पर गुणवत्ता का सर्वोत्तम फीडबैक प्रणाम पत्र भी प्राप्त हुआ।
स्वामी ब्रह्मदेव ने जिला प्रशासन को आपातकालीन स्थिति में धर्मार्थ नेत्रा चिकित्सालय की सारी सेवाएं व नर्सिंग स्टाॅफ को उपयोग में लाने का आग्रह किया। अंधविद्यालय के सचिव शिवम कोहली की अध्यक्षता में निशुल्क मास्क वितरण के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री कोहली ने कम उम्र में ही अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वयं संक्रमित होने के बावजूद कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से आमजन को बचाने के लिए हर संभव प्रयत्न किए। उन्होंने अपने जज्बे से युवा पीढ़ी को राह दिखाई ।
स्वामी ब्रह्मदेव व शिवम कोहली ने लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत जगह-जगह प्रचार सामग्री, फ्लैक्स, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आसान जरूरी उपायों के बारे में बताया। जगदंबा चिकित्सालय के डाॅक्टर भी पीछे नहीं रहे। उनके द्वारा ब्लैक फंगस और कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए स्थानीय समाचार पत्रों में आलेख लिखकर व अवेयरनेस कार्यक्रमों के तहत सोशल मीडिया पर वीडियो उपलब्ध करवाए गए। इन आलेखों से जन जागृति हुई व अधिक लोग संक्रमित होने से बच सके।
नव वर्ष पर जब टीकाकरण की शुरुआत हुई तब ही अंध विद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव ने प्राथमिकता के आधार पर अपनी उम्र के इस पड़ाव में भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर टीके के बारे में समाज में फैली भ्रांतियों को विराम देते हुए कोविड-19 वैक्सीन के पूर्ण सुरक्षित होने का संदेश दिया।
जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर ने राष्ट्रीय स्तर तक गूगल मीट के माध्यम से वेबिनार आयोजित कर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपाय बताए।
गौरतलब है कि जगदंबा अंधविद्यालय संस्थान 1996 में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय समाज सेवी संस्थान की राष्ट्रीय पुरस्कार से भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम डाॅ. शंकर दयाल शर्मा के कर कमलों से द्वारा सम्मानित किया गया था। जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में 1993 से निरंतर उत्तर भारत के दूरदराज के इलाकों से निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर में आॅपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों को अस्पताल श्रीगंगानगर हस्पताल में लाकर निशुल्क आॅपरेशन किए जाते हैं। अब तक करीब 20 लाख से भी अधिक नेत्र रोगी अस्पताल से लाभान्वित हो चुके हैं और 3.5 लाख से भी अधिक लोग आंखों के निशुल्क आॅपरेशन करा चुके हैं। अनेकों दृष्टिहीन व श्रवण शक्ति बाधित विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर अभिनव भारत के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।
गुरुवार, 17 जून 2021
आपातकाल 1975 के लोकतंत्र सेनानियों,हम और हमारा मोदी राज! - करणीदानसिंह राजपूत *
बुधवार, 16 जून 2021
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का घर-घर औषधीय पौधे अभियान बनेगा जन अभियान
* करणीदानसिंह राजपूत *
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार घर-घर औषधीय पौधे वितरण अभियान को श्री गंगानगर जिले में सफलता दिलाने के लिए चाहते हैं कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ इसे पूरा करें।
जिला कलक्टर ने 16 जून 2021 को कलैक्ट्रेट सभाहाॅल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाठ के संयुक्त कार्यक्रम वास्ते आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होनेे कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हर घर औषधीय पौधे वितरित किए जाने का अभियान है। पौधे वन विभाग द्वारा तैयार किए जाएंगें एवं पौध वितरण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस योजना में अश्वगंधा, तुलसी, गिलोय, कालमेघ के पौधे दिए जाएंगे।
उन्होने बताया कि राज्य सरकार इस प्रकार का अभियान पहली बार चला रही है, जिसमें प्रत्येक घर की भागीदारी होगी। नागरिकों को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने होंगे। कोरोना जैसी महामारी में इस प्रकार के औषधीय पौधे इम्यूनिटी बढाने में सहायक होते है।
जिला कलक्टर ने कहा कि औषधीय पौधों के अलावा पार्को, नवविकसित पार्को, सड़कों के किनारे, राजकीय परिसरों, शमशान भूमि, कब्रिस्ताान सहित जहां चारदीवारी की सुविधा हो, वहां फलदार व छायादार पौधे लगाए जाए। शहरी क्षेत्र में डिवाइडर के बीच में कनेर के पौधे लगाए जाए।
जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास को निर्देश दिए हैं कि 21 जून को इस अभियान की शुरूआत के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
जिला कलक्टर ने आयुर्वेद अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इन औषधीय पौधों के गुण व उपयोगिता की जानकारी जन-जन तक पहुंचाए।
उपवन संरक्षक आशुतोष औझा ने बताया कि वन विभाग की नर्सरियों में पौध तैयार की जा रही है एवं दो लाख से अधिक पौधे तैयार हैं। 17 लाख पौधो का लक्ष्य लेकर इस वर्ष 8 लाख पौधे वितरित किए जाएंगे तथा इतने ही अगले वर्ष लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि वन विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर पौध तैयार की जा रही है, जो लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक है। प्रत्येक परिवार को 8-8 पौधे दिए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा ने कहा कि पौध तैयार होने पर ग्राम स्तर तक वितरण एवं पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें सभी विभागों का सहयोग होना चाहिए। ग्राम स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 500-500 पौधे लगाने का कार्यक्रम भी बनाया गया है।
इस बैठक में न्यास सचिव डाॅ0 हरीतिमा, आयुक्त नगर परिषद श्री सचिन यादव, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु, जिला संयोजक श्री प्रवीण गौड़, डाॅ0 कर्ण आर्य, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, उपनिदेशक आयुर्वेद श्री हरिन्द्र दावडा, अधीक्षण अभियन्ता श्री सुमन विनोचा, अधीक्षण अभियन्ता श्री धीरज चावला सहित विभिन्न विभगों के अधिकारी उपस्थित थे।
*( समाचार स्तोत्र 16 जून 2021. पीआरओ
-----------
सोमवार, 14 जून 2021
राजस्थान की कांग्रेस सरकार औषधि योजना मे घर घर तुलसी गिलोय आदि बांटेगी:कार्य शुरू.
* करणीदानसिंह राजपूत *
राज्य सरकार ने राज्य में वर्ष 2021-22 से पांच वर्ष के लिये घर-घर औषधि योजना लागू की है जो रोगों से बचाए रखने के लिए सराहनीय कार्यक्रम है। ऐसी योजना पहले नहीं थी। आयुर्वेद उपचार और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाकर रोगों से बचाव की यह योजना एक नया जीवन देने वाली होगी। संपूर्ण राजस्थान में हर जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कार्य करेगी।
इस योजना के तहत जिलों में प्रारंभिक कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मेरे विचार में संभवतःकोरोना महामारी के कारण यह योजना शुरू की गई है। जो भी हो यह योजना राजस्थान को स्वस्थ बनाने और स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण होगी। यह गौर करने वाला तथ्य है कि राजस्थान में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की सरकार है जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संचालित है।
श्रीगंगानगर में इस योजना में जो कार्य शुरू होने वाले हैं। उसके बारे में जानकारी देते हैं।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य में वर्ष 2021-22 से पांच वर्ष के लिये घर-घर औषधि योजना लागू की गई है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत वन विभाग द्वारा औषधीय पौधों की पौध शालाएं विकसित कर तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, कालमेघ के पौधे तैयार कर आमजन को उपलब्ध करवाये जायेंगे।
इन औषधियों के उपयोग एवं सरंक्षण हेतु जन चेतना के क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
टास्क फोर्स में जिला कलक्टर अध्यक्ष, सीईओ जिला परिषद, सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी, डीएसओ, खनिज, अधीशाषी अभियंता पेयजल, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, नगरपालिकाओं के अधीशाषी अधिकारी, आयुक्त, खेल अधिकारी, कृषि विभाग, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला बाल विकास, उद्योग, आयुर्वेद, स्काउट गाईड, प्रदूषद नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी को सदस्य तथा उपवन संरक्षक को सदस्य सचिव बनाया गया है।
श्री हुसैन ने बताया कि टास्क फोर्स कार्य योजनानुसार क्रियान्वयन, पौध वितरण, परिवहन, जन अभियान के लिये प्रचार, अतिरिक्त संसाधन, नवाचार, प्रत्येक पखवाड़े बैठक इत्यादि का आयोजन कर योजना की क्रियान्विति की जायेगी।
* 14 जून 2021.
करणीदानसिंह राजपूत
स्वतंत्र पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
-------
रविवार, 13 जून 2021
सूरतगढ़:वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंती पर राजपूत क्षत्रिय संस्था का जयघोष
** करणीदानसिंह राजपूत **
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 482 वीं जयंती विक्रम संवत कैलेण्डर के अनुसार ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया ( 13 जून 2021) को करणी माता मंदिर परिसर में राजपूत क्षत्रिय संस्था की ओर से मनाई गई।
राजपूत सरदारों ने महाराणा प्रताप के चित्र को स्थापित कर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की।
महाराणा की शूर वीरता का बखान और जयघोष किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह राठोड़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।
श्री हरि सिंह भाटी, लक्ष्मण सिंह शेखावत, मगन सिंह जी ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला। समाज को प्रताप के आदर्शो को अपनाने और उन पर चलने का आह्वान किया गया।
इस पावन अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हरि सिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष मल सिंह भाटी, मदन सिंह कटोच,भीम सिंह राठौड़, गोपाल सिंह राठौड़,बजरंग सिंह पंवार, राजेश सिंह तोमर, राजकुमार सिंह परमार, अजय सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह शेखावत, रणवीर सिंह जादौन, दीपक सिंह तोमर,बालू सिंह भाटी, देवेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह राठौड़,मगन सिंह जी सहित समाज के अन्य राजपूत सरदारों ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम कोविड महामारी गाइडलाइन के अनुसार मनाया गया और एक एक कर माल्यार्पण किया गया।०0०
प्रस्तुति: करणीदानसिंह राजपूत बैस.
( सूरतगढ़ : ज्येष्ठ मास,शुक्ल पक्ष की तृतीया 13 जून 2021)
०००००००