ग्राम विकास अधिकारी को भैरूंपुरा से हटाया
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 अगस्त 2025.
भैरूंपुरा सीलवानी के ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश पाठक को एपीओ कर मुख्यालय श्रीगंगानगर जिला परिषद किया गया है। पंचायती राज के अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त प्रशासन सचिव (प्रथम) के आदेश 20 अगस्त 2025 के पालना में एपीओ आदेश 22 अगस्त को जिला परिषद से जारी हुए हैं। पद स्थापन की प्रतीक्षा तक एपीओ रहेंगे। सरपंच वर्तमान में प्रशासक है रिलीव उनके द्वारा किया जाना है।०0०
०0०