शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

सूरतगढ़ डुबेगा.वर्षा हुई तो पानी निकासी कौन करेगा?भुगतान अटका.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 22 अगस्त 2025.

सूरतगढ़ में पिछले दिनों अतिवृष्टि में जल भराव वार्डों  मोहल्लों में नेता नेतियां बड़े व्यस्त शैड्यूल में से कुछ कुछ घूमें और बड़ा अहसान किया। सभी अपने फोटो न्यूज छपवा कर प्रसारित करवा कर अपने अपने धाम चले गए।

 अब उन सभी से नेते नतानियों का एक गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं है। आपदा में यानि अचानक आए संकट में जब घरों में बरसात का पानी घुस रहा था,अनेक घरों दुकानों में पानी भर गया था तब एक एक मिनट भारी पड़ रहा था। पानी निकास पहली आवश्यकता थी। नगरपालिका स्टाफ और ठेकेदारों आदि ने पानी निकासी करवाई।

👌 सूत्रानुसार सूचना है कि बरमें आदि लगाकर पानी निकासी करने का 7 लाख रूपये का भुगतान करने में देरी हो रही है। सूत्रानुसार  संबंधित प्रक्रिया के कागजातों पर प्रशासक के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। वहां देरी का क्या कारण है? वे हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहे हैं? अब यदि अचानक अधिक बरसात हो जाए तो कोई  ठेकेदार काम करने को आगे नहीं आएगा और बिना पैसे के भरोसे पर काम को तैयार नहीं  होगा। जब शहर डूब रहा होता है तब उस स्थिति में कागज नहीं होते सब मौखिक आदेश होते हैं और ठेकेदार भरोसे पर काम करते हैं। 

* बड़ा सवाल है कि जिनकी चलती है उन्होंने अब तक इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया? सवाल है कि प्रशासक भरत विजय प्रकाश मीणा से कौन नेता पानी निकासी का भुगतान कराए?०0०






०००

यह ब्लॉग खोजें