शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

पेंशन निदेशालय में कम्प्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी:राजस्थान में पेंशन रूकने की आशंका.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

22 अगस्त 2025.

पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण निदेशालय जयपुर का संपूर्ण कंप्यूटर सिस्टम नए सॉफ्टवेयर के स्थापित करने में कोई कमी रहने से काम नहीं कर रहा है। इस कारण से संपूर्ण राजस्थान के पेंशन एवं पेंशनर्स का कार्य एक प्रकार से ठप होकर रह गया है। अगस्त का अंतिम चरण है अगर ठीक होने में विलंब हुआ तो अगस्त माह का पेंशन आदि 1 सितंबर को लोगों के खातों में नहीं पहुंच पाएगा। यह बहुत गंभीर स्थिति है। विभाग नया सिस्टम स्थापित करने के मामले में कहीं देरी और गलती पर है। अब यह किस स्थिति में है इसके बारे में कोई सही सूचना विभागीय तौर पर उपलब्ध नहीं है। विभाग ने इस संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है। यहां तक की इस मामले में उच्च अधिकारियों को मंत्रालय स्तर के अधिकारियों को भी सही सूचना नहीं है।

 राजस्थान के आपातकाल  लोकतंत्र सेनानियों के विभिन्न जिलों के पेंशन प्रकरण इस गड़बड़ी के कारण रुक गए हैं। उनके डाटा ऑनलाइन  प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। निदेशालय पर हुई इस गड़बड़ी के कारण जिला कोष कार्यालयों पर लोकतंत्र सेनानियों के बिल नहीं बन रहे और उनका भुगतान नहीं हो रहा चिंताजनक स्थिति यह है कि लोकतंत्र सेनानियों की उम्र 80-85- 90 और उसके ऊपर है। अनेक लोकतंत्र सेनानियों के पीपीओ जारी होने के  बाद पहली बार सम्मान राशि मिलने वाली है, जो निदेशालय की कंप्यूटर प्रणाली में सॉफ्टवेयर में आई कमी के कारण मिलने में देरी हो रही है। यह चिंता जनक पहलू है। सूत्र सूचना के अनुसार तो यह गड़बड़ी जल्दी ठीक नहीं हुई तो किसी को भी पेंशन नहीं मिल पाएगी। 

राज्य की राजधानी का यह समाचार अभी तक किसी की पकड़ में नहीं आया है।०0०







यह ब्लॉग खोजें