बुधवार, 20 अगस्त 2025

सूरतगढ़:नशा मुक्ति:मानव श्रृंखला एवं रैली.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 20 अगस्त 2025. 

स्वर्गीय श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में फ्लैगशिप कार्यक्रम के अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में विद्यार्थियों द्वारा "नो ड्रग्स" का संदेश मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया।


यह कार्यक्रम नई किरण नशा मुक्ति केंद्र, रोवर-रेंजर इकाई, राष्ट्रीय क्रेडिट कोर इकाई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करने के साथ किया गया।

रैली में विद्यार्थियों ने बैनर एवं तख्तियां लेकर “नशा छुड़ाओ-देश बचाओ”, “नशा जीवन का नाश है”, “तंबाकू से दूर रहें” जैसे नारे लगाते हुए नगरवासियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर नई किरण नशा मुक्ति केंद्र की संयोजिका चंद्रकला एवं सह प्रभारी सुश्री पारुल भटेजा, एनसीसी प्रभारी राजन सिंह, एनएसएस प्रभारी लक्ष्मी नारायण पारीक, एनएसएस छात्रा इकाई प्रभारी  सरस्वतीदेवी, सहायक आचार्य डॉ. गौरीशंकर निमिवाळ एवं डॉ. अर्चना तंवर सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।०0०






यह ब्लॉग खोजें