मंगलवार, 26 अगस्त 2025

एस.पी. सूरतगढ़ में आज 4-30 पर.नागरिक मिलें

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 26 अगस्त 2025.

जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन आज सूरतगढ़ के नागरिकों से मीटिंग करेंगी। यह मीटिंग बीकानेर रोड बस स्टैंड के पास"अग्रसेन भवन" में दोपहर बाद 4-30 बजे शुरू होगी।

नागरिक अपनी समस्याएं और सुझाव बता सकते हैं, लिखित दे सकते हैं। शहर की हालात बता सकते हैं।

एस. पी अमृता दुहन का श्रीगंगानगर का जिला पुलिस अधीक्षक पद संभालने के बाद यह पहला दौरा है।०0०






यह ब्लॉग खोजें