रविवार, 23 नवंबर 2025

कृष्ण कुमार 70 वीं बार व राजेंद्र सोनी 63 वीं बार रक्तदान

 

़ करणीदानसिंह राजपूत ़

सूरतगढ़ 23 नवंबर 2025.महावीर इंटरनेशनल के रक्तदान शिविर में कृष्ण कुमार ने 70 वीं बार व राजेंद्र सोनी ने 63 वीं बार रक्तदान कर लोगों को रक्त दान की बड़ी प्रेरणा दी है। महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ का यह 202 वां रक्तदान शिविर आज बिश्नोई प्रांगण में आयोजित किया गया था। शादियों के सीजन के बावजूद शिविर में समाजसेवी सदस्यों एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप कुल 50 यूनिट रक्त संकलित किया गया। तपोवन ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की टीम के विनोद बांगड़वा, कन्हैया लाल व कांता द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। 

शिविर का शुभारंभ विधायक श्री डूंगर राम गेदर ने फीता काट कर किया गया। गेदर ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की सराहना की एवं  रक्तदान को मानवता की सर्वोच्च सेवा बताया।

रक्तदान की शुरुआत संजय बैद व अजय बैद ने रक्तदान कर के की। पवन कुमार ओझा व मनोज कुमार,भजनलाल, व साहबराम, राकेश व रघुवीर तथा अखिल बैद व हर्षित ने भी भाई के रूप में,आजाद , विजय पाल  व किरण ने पिता पुत्र व  पुत्री के रूप में रक्तदान कर दूसरों को प्रेरणा दी। इस शिविर में कृष्ण कुमार ने 70 वीं बार व राजेंद्र सोनी ने 63 वीं बार रक्तदान किया।

 परियोजना निदेशक वीर पवन जैन व वीर लालचंद वर्मा के अनुसार इस शिविर का उद्देश्य मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। 

संस्था अध्यक्ष वीर सत्यनारायण झंवर ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा में सहयोग करने का आग्रह किया।


इसी के साथ ही राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत    बच्चों को आशा सहयोगिनी नजमा द्वारा 60 नौनिहालों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई जिसमें संस्था के सदस्यों ने  सहयोग किया। सभी बच्चों को संस्था द्वारा आकर्षक उपहार भेंट किये गए।


सचिव रामपाल रोकना के अनुसार शिवर संचालन में डॉ सुशील जेतली, बिश्नोई सभा अध्यक्ष रामनाथ बिश्नोई व समाजसेवी चिरंजी लाल चौधरी तथा संस्था के वीर संजय बैद, वीर दिलीप मिश्रा, वीर सुरेश सिडाना, वीर विजय सावनसुखा,वीर रमेश कुमार शर्मा, वीर नीरज डांग , वीर राजेश वर्मा, वीर पूर्णराम वर्मा ,वीर विकास पारीक , वीर अमन रांका व कालू बिश्नोई आदि सदस्यों का सहयोग रहा।०0०


     

यह ब्लॉग खोजें