शनिवार, 27 सितंबर 2025

सूरतगढ़:अरोड़ वंश संस्था चुनाव की मांग जोरों पर.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 सितंबर 2025.

अरोड़ वंश संस्था के चुनाव कराने की मांग जोर पकड़ चुकी है। सोशल मीडिया ग्रुपों में मांग संबंधी संदेश लगाए जा रहे हैं। अभी अध्यक्ष पद पर दीपक भाटिया हैं। चुनाव की मांग कर रहे लोगों के संदेश हैं कि संस्था के संविधान के तहत

चुनाव 2 साल की अवधि के लिए हुए थे और अब 4 साल से अधिक की अवधि बीत चुकी है। समाज के अधिकांश लोग चुनाव कराना चाहते हैं, लेकिन हरेक व्यक्ति खुल कर सामने नहीं आना चाहते,इसलिए कुछ लोगों ने मांग शुरू की जो अब जोर पकड़ चुकी है।०0०





०0०

यह ब्लॉग खोजें