* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 17 अक्टूबर 2024. सूरतगढ़ के सिटी पुलिस थाने में सीआई दिनेश सहारण को थानाधिकारी नियुक्त किया गया है। 7 जुलाई से यह पद सीआई सुरेश कस्वां को रिजर्व पुलिस लाईन में भेजे जाने के बाद से रिक्त था। मुख्यमंत्री से 86 दिन तक यह पद रिक्त पड़े होने की सूचना के साथ मांग की गई कि शीघ्र ही यहां सीआई लगाया जाए। आखिर 16 अक्टूबर को यह नियुक्ति हुई।०0०
******