सोमवार, 15 जुलाई 2024

अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्ड 6 लेन हाइवे पर लेटेस्ट खबर*

 *करणीदानसिंह राजपूत* *श्रीगंगानगर, 15 जुलाई 2024.



अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्ड 6 लेन हाइवे पर सूरतगढ़ क्षेत्र में कालूसर-ऐटा मार्ग पर बनने वाले क्रॉसिंग जंक्शन की पूर्व में केन्द्रीय स्तर पर घोषणा की गई थी।एनएचएआई अधिकारी ने बताया कि इसके लिये एनएचएआई द्वारा अमृतसर-जामनगर सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन के संगरिया-रायसर खण्ड पर इंटरचेंज के विकास के लिये अलग डीपीआर का निर्णय लिया गया। एनएचएआई मुख्यालय द्वारा फरवरी-मार्च 2024 में अमृतसर जामनगर इकनोमिक कोरिडोर के संगरिया-रायसर खंड के इंटरचेंज के डीपीआर विकास के लिए बोलियां आमंत्रित की गई और आम चुनाव 2024 के संबंध में आदर्श आचार संहिता के कारण इसे अंतिम रूप देने में देरी हुई। वर्तमान में एनएचएआई में एजेंसी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है।०0०


----------

यह ब्लॉग खोजें