* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 11 मार्च 2024.
आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार, उपखण्ड प्रशासन व महावीर इन्टरनेशनल, सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विशिष्ट संघटक योजना के अन्तर्गत चौपड़ा धर्मशाला, सूरतगढ़ में आज दिनांक 10 मार्च 2024 रविवार से संस्था के सातवें दस दिवसीय आवासीय निःशुल्क बवासीर (अर्श, भगन्दर) शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान धनवन्तरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पूजा अर्चना कर किया गया। अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका सूरतगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है, और रोग के बारे में बताने में किसी तरह की शर्म शंका नहीं करनी चाहिए। पुलिस थाना सूरतगढ़ सिटी के थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हर कोई रोग से तुरन्त निदान चाहता है, जबकि हमारी पुरानी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से रोग जड़ से समाप्त होता है।
आयुर्वेद विभाग के बीकानेर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम रामावत ने कहा कि मनुष्य के जन्म के साथ ही प्रकृति ने उसके लिए आवश्यक औषधियां भी पैदा की हैं और हमारे रसोई घर में बहुत सारी औषधियां मौजूद हैं। उचित आहार-विहार, विचार से हम पूर्णतया स्वस्थ रह सकते हैं। कार्यवाहक ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष महर्षि ने रोग निवारण में आयुर्वेद पद्धति की सराहना करते हुए आयुर्वेद विभाग व संस्था का आभार व्यक्त किया। पूर्व पालिका अध्यक्ष परसराम भटिया ने महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ केन्द्र द्वारा समाज हित में किये जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। शिविर संयोजक चन्द्र सिंह चौधरी ने क्षार सूत्र द्वारा शल्य चिकित्सा के बारे में बताते हुए कहा कि जांच में जितने भी रोगी ऑपरेशन योग्य पाये जाएंगे, उन सभी के ऑपरेशन किए जाएंगे।
महावीर इंटरनेशनल के बीकानेर सम्भाग के सम्भागीय अध्यक्ष वीर संजय बैद ने संस्था एवं शिविर के बारे में अन्य जानकारियां दी। अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अतिथि के रूप में आयुर्वेद विभाग श्रीगंगानगर के कार्यवाहक उप निदेशक चरणजीत सिंह भाटी, महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य वीर सत्यनारायण झंवर भी उपस्थित रहे। मंच संचालन वीर विकास पारीक ने किया।
परियोजना निदेशक रमेश कुमार शर्मा, विजय सावनसुखा व धनराज नौलखा के अनुसार शिविर के प्रथम दिन 84 रोगियों का पंजीयन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ जितेन्द्र सिंह राठौड़ के अनुसार रोगियों के भर्ती का कार्य सोमवार को भी जारी रहेगा। सोमवार शाम से ऑपरेशन आरंभ हो जाएंगे। शिविर में चिकित्सकीय स्टाफ में डॉक्टर राजेश कनवाड़िया, डॉक्टर जय किशन, डॉ रेणु बाला, डॉक्टर रेणु वर्मा, नर्सिंग स्टाफ सोहनलाल ढ़ाका, सोहनलाल सिंवर, सुमित्रा कंवर, सरोज रानी, सुभाष चंद्र थोरी, कुलविन्द्र कौर एवं परिचारक गोविंद सिंह, विजय कुमार, ओम प्रकाश, पंकज कुमार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सचिव वीर राजेश वर्मा के अनुसार शिविर में सिंग्ल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। समाजसेवी रमेश चन्द्र माथुर, सरदार तारा सिंह, शेरसिंह, रिड़मल सिंह सिंह चौहान, राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ के रोवर, रेंजर व संस्था के सभी सदस्य भी शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।०0०
*****