ओमप्रकाश कालवा के निलंबन के बाद कौन बनेगा कार्यकारी अध्यक्ष?माथापच्ची।
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 23 जुलाई 2023.
सीवरेज घोटाले में ओमप्रकाश कालवा का निलंबन कल संभावित है। इसके साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया जाएगा।
यह तो निश्चित है कि कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस का ही होगा लेकिन कौन होगा?
यह माथापच्ची रविवार को सारे दिन रही। मील खेमा इसी में लगा रहा।
कार्यकारी अध्यक्ष में दो नाम है। परसराम भाटिया जो पहले ब्लॉक अध्यक्ष रहे और अब पीसीसी मनोनीत मेंबर हैं। बिमला मेघवाल पत्नी बनवारी लाल मेघवाल हैं। बनवारीलाल पूर्व पालिकाध्यक्ष हैं और सीवरेज घोटाला इन्होंने ही उठाया था। संभवतः नाम तय हो गया है लेकिन मालुम कल सोमवार दोपहर बाद खुल सकता है।०0०