सोमवार, 5 जून 2023

नीम का पेड़:पत्रकारों करणीदानसिंह राजपूत एवं ब्रह्म प्रकाश शर्मा के हाथ लगे.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

पर्यावरण दिवस पर नीम का पौधरोपण और उस समय के बोल याद आए हैं। 

सूरतगढ़ का उपखंड कार्यालय नया बना था। कार्यालय के भीतर परिसर में पौधे लगाए जाने का कार्य था। अनेक पौधे लगाए जा चुके थे। बात आई कि कड़वा नीम कौन लगाए? 

मैं करणीदानसिंह बोला। मैं लगाता हूं। हमारे और दूसरे सभी के कीड़े मरेंगे। नीम लगाने के लिए गड्ढा खुदाई हुई। मैं पौधा लगाने वाला ही था कि साथी पत्रकार ब्रह्मप्रकाश शर्मा बोला भाईसाहब के साथ मैं भी लगाता हूं। हम दोनों ने नीम का पौधा लगाया। मैं राजस्थान पत्रिका और ब्रह्मप्रकाश शर्मा दैनिक भास्कर से जुड़े थे। यह समय करीब 25 वर्ष ले चुका है। हमारा लगाया नीम और पेड़ भी विशाल आकार ले चुके हैं।

उपखंड कार्यालय में प्रवेश करते हैं वहां प्याऊ के पास परिसर में यह नीम लगा है। अभी कुछ दिन पूर्व ही नीम के दो फोटो लिए। एक बाहर से और एक परिसर के भीतर से। एक आनंदित करती स्मृति है।०0०

5 जून 2023.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356.

*******









यह ब्लॉग खोजें