* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 1 मार्च 2023.
सिटी पुलिस थानाधिकारी सीआई कृष्ण कुमार ने आज सूर्योदय नगरी वार्डों के लिए पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गणमान्य उपस्थित थे। इस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोटाराम को बनाया गया है।
नगरपालिका के दमकल भवन परिसर में चौकी शुरू की गई है। पहले भी यहां पुलिस चौकी थी।
अभी जिलापुलिस अधीक्षक विजिट पर आए थे,तब सीएलजी सदस्यों ने चौकी पुनः शुरू करने की मांग की थी।
* इससे रात्रि कालीन अपराधों पर अंकुश लगेगा।नशेड़ियों पर भी कार्यवाही तुरंत हो सकेगी।०0०