* करणीदानसिंह राजपूत *
31मई2022.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आज डॉ. के .एल .बंसल के द्वारा बंसल नर्सिंग होम एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि तंबाकू उत्पादकों का सेवन करने से कौन-कौन सी घातक बीमारियां होती हैं इसके बारे में जानकारी दी।
डॉक्टर बंसल के द्वारा शपथ दिलाई गई की हम जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेंगे और अपने परिजनों मित्रों को भी तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे इसके अलावा अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादन के उपयोग से होने वाले दृषप् भाव से बचाने में योगदान देंगे।
इस अवसर पर सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया ,भारत विकास परिषद अध्यक्ष अंकुर लडोईया, घनश्याम शर्मा,अमित बंसल ,शिवशंकर सोमानी , रमेश आसवानी, अशोक मखीजा, नरेंद्र चाहर, बंसल हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ और मरीज के परिजनों के साथ-साथ शहर के गणमान्य भी मौजूद थे।०0०