शुक्रवार, 10 मई 2019

बिना टिकट ट्रेन में सवार यात्रियों से 6.91 करोड़ की वसूली


* बीकानेर रेल मंडल प्रशासन की मेहनत लाई रंग*

** करणीदानसिंह राजपूत **

सूरतगढ़/श्रीगंगानगर, 10 मई 2019.

उतर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से चैकिंग के दौरान वर्ष 2018-19 में 6.91 करोड़ रूपये की वसूली कर विशेष स्थान प्राप्त किया गया है। विगत वर्ष में 2.006 लाख केस पकड़ कर यह उपलब्धि हासिल की गई, जो कि विगत वर्ष की अपेक्षा 19.45 प्रतिशत अधिक है। मंडल द्वारा विगत वर्ष में 1.85 लाख पेनेल्टी मामलों (वर्ष 2017-18 की 1.54 लाख की तुलनात्मक 17.12 प्रतिशत अधिक ) से अतिरिक्त किराया व अतिरिक्त चार्ज सहित 6.72 करोड़ (वर्ष 2017-18 की 5.41 करोड की तुलना में 19.55 प्रतिशत अधिक), बिना बुक सामान से संबंधित 15362 मामलों से 1.93 करोड़ सहित कुल 2.006 लाख यात्रियों के केस बनाकर यह राजस्व प्राप्त किया गया। यह वितिय वर्ष के टारगेट 1.82 लाख मामलों से भी 10.26 प्रतिशत अधिक है। टिकट चैकिंग में अधिक प्रयास कर मंडल द्वारा यह उपलब्धि प्राप्त की गई। 

रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते है, जिसमें बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीको पर रोक लगाई जा सकें। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक श्री जितेन्द्र मीणा ने इस उपलब्धि के लिये अपने स्टॉफ की प्रशंसा करते हुए बिना टिकट यात्रा करने वालों को चेताया है कि वे उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में यात्रा करें। अन्यथा यात्रा के दौरान बिना टिकट पाये जाने पर परेशानी का सामना करना पड सकता है। 

-----------

यह ब्लॉग खोजें