बुधवार, 8 अगस्त 2018

सांसद निहालचंद ने गंगानगर व हनुमानगढ वास्ते और गाड़ियां मांगी


श्रीगंगानगर, 8 अगस्त। सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने मंगलवार 7-8-2018 शाम रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात श्री गिरीश पिल्लई से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की अनेक रेल सेवाओं में विस्तार, सुधार व अन्य रेल सेवाएं शुरू करने की मांग ठोस तरीके से रखी। इस मौके पर जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा उनके साथ मौजूद रहे। श्री निहालचंद ने मेंबर ट्रैफिक से श्रीगंगानगर से वाया हनुमानगढ़ नांदेड के लिए सप्ताहिक रेलगाड़ी शुरू करने की मांग रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में नांदेड़ गाड़ी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, इसलिए हनुमानगढ़ के रास्ते भी एक गाड़ी सप्ताहिक के तौर पर शुरू की जाए। श्री भीम शर्मा ने इस गाड़ी को शुरू करने का विकल्प सदस्य यातायात को बताया। उन्होंने बताया कि दिल्ली सराय रोहिल्ला से श्रीगंगानगर आकर बीकानेर पहुंचने वाली गाड़ी को बीकानेर- दादर द्वि सप्ताहिक सुपरफास्ट में समायोजित कर मुंबई के लिए दैनिक ट्रेन शुरू की जा सकती है, इसके अलावा बठिंडा दिल्ली के बीच चलने वाली किसान एक्सप्रेस श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने के संबंध में मांग रखी गई। इस गाड़ी को बठिंडा के बाद वाया मंडी डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ़, सादुलशहर श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने का सुझाव दिया गया। श्रीगंगानगर से दिल्ली सराय सराय रोहिल्ला जाने वाली गाड़ी संख्या 12455 / 12456 का दिल्ली के उपनगरीय स्टेशन शकूरबस्ती में अधिकारिक ठहराव की मांग भी रखी गई। इस संबंध में सांसद ने सदस्य यातायात को बताया कि शकूरबस्ती में स्टाप न होने के कारण यात्रियों को रात के समय टैक्सियों का महंगा किराया चुकाकर, भारी ट्रैफिक को चीरते हुए अपना समय बर्बाद कर सराय रोहिल्ला पहुंचना पड़ता है। अगर शकूर बस्ती में गाड़ी को ठहराव दिया जाए तो जनता को बड़ा लाभ होगा। सांसद ने बठिंडा से जम्मूतवी के बीच चलने वाली गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग भी सदस्य यातायात  के समक्ष रखी, इसके अलावा श्रीगंगानगर से सीकर के लिए प्रस्तावित रेल का रैक उपलब्ध करवाकर उसे शुरू करने की मांग ठोस तरीके से रखी गई। सांसद ने आगामी 11 अगस्त से शुरू होने जा रही श्रीगंगानगर -नांदेड सप्ताहिक गाड़ी के केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर व जैतसर मैं ठहराव की मांग भी रखी। करीब 20 मिनट तक हुई इस वार्ता में सदस्य यातायात ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर इन समस्याओं के समाधान का आस्वासन दिया। 

--------------



यह ब्लॉग खोजें