गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

सूरतगढ़:बालक साहिल सोनी की नाले में मौत: बसपा का प्रदर्शन

सूरतगढ़ दिनांक 7 /12/ 2017 को उप खंड अधिकारी व नगरपालिका कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी ने जमकर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया व जिला परिषद सदस्य डूंगरराम गेदर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उपखंड अधिकारी से मांग की गई थी दिनांक 4 दिसंबर को वार्ड नंबर 35 में 4 वर्षीय अबोध बच्चा साहिल सोनी पुत्र श्री मदनलाल सोनी की गंदे पानी के नाले में डूबने से मौत हो गई है । वार्ड वासियों में इसे आक्रोश फैला है कि इस बच्चे की मौत के जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन है क्योंकि पूर्व में भी इस नाले में पशु गिरते रहे हैं और वार्ड वासियों ने पूर्व में भी नगर पालिका से बार-बार आग्रह किया था कि इस नाले को ढका जाए ।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । डूंगरराम गेदर ने उपखंड अधिकारी को कहा कि आप नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें एवं नगर पालिका को आदेशित करें कि तुरंत प्रभाव से शहर के सभी बड़े नालो को ढका जावे। यदि कोई कोताही बरती गई तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलनात्मक कदम उठाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।ज्ञापन देने में बसपा नगर अध्यक्ष पवन सोनी,केसराराम गोदारा, श्रवण सिंगाठिया, दीपक टाक, राजेंद्र गेदर, वेद प्रकाश मेघवाल, गौरी शंकर नीमीवाल, धन्ना राम मेघवाल, कुलदीप कुमावत, बाबूलाल, सुशील, नत्थूराम नायक, राजेश,बृजलाल जालप आदी शामिल हुए।



यह ब्लॉग खोजें