शनिवार, 7 मई 2011

भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना

भगवान परशुराम की प्रतिमा
भगवान परशु राम की जीवनी पर प्रकाश
ब्राह्मण धर्मशाला में समारोह
सूरतगढ, 7 मई। अक्ष्यतृतीया के पावन पर्व और भगवान परशुराम जयंती कर यहां 5 मई को ब्राह्मण धर्मशाला में आयेजित भव्य समारोह में भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस अवसर पर अनन्त श्री विभूषित दण्डी स्वामी ने प्रवचन दिया।
     देव पूजन अनुष्ठान और एवं यज्ञ में मुख्य यज्ञमान तिरखा राम शर्मा, के साथ चितरंजन, रामा किशन, हनुमान प्रसाद, सत्यनारायण औझाइया,भादर राम, शिव दत्त, किशन लाल पारीक,विकास व झाबरमल जोशी ने सपत्नीक यज्ञ व प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करवाई। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान परशु राम की जीवनी पर प्रकाश डाला और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष नानू राम मोट,मुख्य अतिथि शिदत्त शर्मा दिल्ली, विशिष्ट अतिथि गोदावरी देवी, बृजनारायाण कौशिक,सुरेश कौशिक हनुमान गढ़, सुनील लवंगकर थर्मल,साहित्यकार सीताराम पाण्डेय जयपुर, बृजनारायाण कौशिक हनुमानगढ़, व्याख्याता झम्मनलाल शर्मा, हरिमोहन सारस्वत थे। समारोह का संचालन झम्मनलाल शर्मा, हरिमोहन सारस्वत, आत्माराम महर्षि व शशिकांत शर्मा ने किया।
    अध्यक्ष किशनलाल पारीक ने एक मई से पांच मई तक चले इस समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष साहिल कौशिक ने आठ मई को परशुराम सेना के गठन की घोषणा की। ब्राह्मण महा सभा के दुर्गादत्त शर्मा, उर्मिला शर्मा,विमला शर्मा, मुरलीधर पारीक, आत्माराम महर्षि आदि ने आगन्तुकों का स्वागत किया व धन्यवाद दिया। समाज में श्रेष्ठ उपलब्धियों वाले कार्यकर्ताओं, दानदाताओं व वृद्धजनों को सम्मानित किया गया।
ऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋ
सूरतगढ़ में मोबाईल एसेसरीज खरीदने और रिपेयर
राजपूत टेलिकॉम
शॉप नं  23 करनाणी धर्मशाला
प्रो. योगेन्द्र प्रतापसिंह संपर्क 9929976699
ऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋ
करणी प्रेस इंडिया 
इन्टरनेट पर लोकप्रिय अखबार जो देश विदेश में प्रतिदिन देखा जाता है
इस पर अपने शिक्षण संस्थान और अन्य कोई विज्ञापन देना चाहते हैं तो संपर्क करें
करणीदानसिंह राजपूत
23,करनाणी धर्मशाला
सूरतगढ़     संपर्क करें 91 94143 81356
ऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋ

यह ब्लॉग खोजें