शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

राजस्थान में इलैक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर अनुदान

 


श्रीगंगानगर, 30 जुलाई 2021.

परिवहन विभाग द्वारा इलैक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिये इलैक्ट्रिक वाहनों के क्रेताओं को एसजीएसटी राशि का पुर्नभरण एवं एक मुश्त अनुदान दिया जायेगा। 

जिला परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया कि एसजीएसटी राशि का पुनः भरण समस्त प्रकार के इलैक्ट्रिक वाहन दुपहिया, तिपहिया इलैक्ट्रिक वाहनों पर बैटरी क्षमता अनुसार देय है। यह अनुदान एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक क्रय किये गये एवं 31 मार्च 2022 तक पंजीकृत किये गये वाहनों पर देय है। वाहन का क्रय राजस्थान राज्य से ही होना आवश्यक है। o0o

-------





यह ब्लॉग खोजें