रविवार, 25 अप्रैल 2021

अनूपगढ़ में नो मास्क नो मुवमेंट का सन्देश: हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 24 अप्रैल 2021.

 हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के तत्वाधान शनिवार को अनूपगढ में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कनाॅट पैलेस  27 ए चौक पर रोवर रेंजर द्वारा रंगोली बनाई। 

 ब्लाक सचिव श्री सत्तार खान ने बताया कि जिला आॅर्गेनाइजर श्री संदीप मांझू नें अनूपगढ़ पहुंच कर लगातार कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे तथा उन्होने रोवर रेजंर का हौसला बढ़ाया तथा उन्हें कहा कि आपके द्वारा निःस्वार्थ भाव से जो सेवा की जा रही वह सराहनीय है। स्वायत शासन विभाग द्वारा जारी जन जागरूकता अभियान को लगातार जारी रखने का संदेश दिया।

 रंगोली का अवलोकन डीएसपी श्री जयदेव सिहाग व नगर पालिका ईओ श्री संदीप बिश्नोई ने किया तथा मुख्यमंत्री के संदेश ’’नो मास्क नो मूवमेंट‘‘ को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान  किया। 

रेंजर लीडर कोमल चुचरा, रमनदीप कौर, वीना, ज्योति, सुलोचना, मनीषा बिश्नोई, कान्ता, बिरमा, अनू, रोवर सुनील कडेला, गोपाल, नमन, बीरबल, विशाल ने अनूपगढ़ के कनाट पैलेस  27 ए चौक  पर  रंगोली बनाई। इसमें ’’स्टे होम सेफ लाइफ‘‘ व ’’नो मास्क नो मूवमेंट‘‘का संदेश दिया गया। सुचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त मुख्यमंत्री की कोरोना संक्रमण की अपील और कोरोना संक्रमण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने संबंधित स्टीकर वितरित किए, बाजार में लोगों में मास्क लगाने और 2 गज की दूरी की पालना करने की समझाइश की तथा निःशुल्क मास्क वितरित किए गए।

-----------





यह ब्लॉग खोजें