रविवार, 12 नवंबर 2017

सूरतगढ़ में कांग्रेस की टिकट किसको मिलनी चाहिए? पूरा पढ़ें फिर उत्तर लिखें।



- करणीदानसिंह राजपूत -

 सूरतगढ़ विधानसभा सीट सदा घमासान के बाद घोषित हुई है। आगामी चुनाव 2018 में अब ज्यादा वक्त नहीं समझा जा सकता। 

क्या आप यह मानते हैं कि  भारतीय जनता पार्टी की हालत कमजोर है और अन्य दल जीत जाएगा?

 ऐसी स्थिति में  फिलहाल प्रतिपक्ष पार्टी कांग्रेस की ओर से सशक्त उम्मीदवार कौन घोषित हो सकता है?

आप कांग्रेसी सदस्य हैं या कांग्रेस के समर्थक हैं या सत्ताधारी भाजपा से असंतुष्ट हैं तो अपने विचार प्रकट करें कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की टिकट किसको मिल सकती है या किसको मिलनी चाहिए,?

सर्व श्री

पूर्व विधायक गंगाजल मील,

पूर्व विधायक स.हरचंद सिंह सिद्धू,

पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील,

पूर्व प्रधान (अनूपगढ़) परमजीतसिंह रंधावा,

 कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बलराम वर्मा,

राकेश बिश्नोई( एटा सिंगरासर माइनर आंदोलन के नेता)

गगनदीपप सिंह विडिंग(  युवक कांग्रेस नेता)

अमित कड़वासरा,

ओमप्रकाश कालवा,

( इनके अलावा भी आप किसे चाहते हैं)

अपनी समझ में मजबूत आधार भी दें की संबंधित व्यक्ति को टिकट क्यों मिलनी चाहिए? आप किस आधार पर लोकप्रिय मानते हैं?उसने जनता के क्या कार्य करवाए हैं जिससे उसका आधार टिकट के लिए मजबूत मानते हैं?

अपने विचार लिखें और भाषा शैली शब्द अभद्र और गंदे नहीं होने चाहिए। भाषा अच्छी और संयत होनी चाहिए।

 हालांकि इसमें विचार टिकट किसको मिले पर करना है।

आप किसी के समर्थक हैं तो उस को टिकट दिलाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

अभी! इसी समय विचार दे सकते हैं।

((((((((((((())))))))))))))


************************************************************************
 

यह ब्लॉग खोजें