शनिवार, 24 जून 2017

पंकज हत्याकांड में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग जांच तक सब इंस्पेक्टर को हटाया गया


सूरतगढ़  सिटी पुलिस थाना के उप निरीक्षक महावीर बिश्नोई द्वारा बहुचर्चित छात्र पंकज यादव हत्या मामले में साक्ष्य नष्ट कर आरोपी को बचाने व कोई कार्यवाही नहीं करने के विरोध में उपखंड कार्यालय के आगे जारी धरने व आमरण अनशन के 18 वें दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलराम वर्मा पृथ्वीराज मील पूर्व जिला प्रमुख, बसपा के डूंगरराम गेधर, पवन सोनी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सतनाम वर्मा, परसराम भाटिया व मृतक परिवार की आज  23-6-2017  को एडिशनल एस.पी. श्रीगंगानगर, ADM सूरतगढ़, विधायक राजेन्द्र भादू, DSP सूरतगढ़ के मध्य वार्ता हुई। 

उपनिरीक्षक महावीर बिश्नोई को जांच के दौरान सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना से हटाकर लाइन हाज़िर किया गया।

प्रकरण का अनुसंधान श्रीगंगानगर मुख्यालय से करवाए जाने पर सहमति बनी व FSL रिपोर्ट शीघ्र मांगने के आदेश पुलिस अधिकारियों ने दिए।

 इस पर पीड़ित परिवार का अनशन प्रकरण के अनुसंधान पूर्ण होने तक स्थगित किया गया।

कोचिंग लेने आई छात्रा कोमल बेनीवाल पर हत्याकांड का आरोप लगाया गया है।

(कांग्रेस के नेता बलराम वर्मा ने कहा है कि इस प्रकरण को लेकर 27 जून को सूरतगढ़ बंद का आह्वान किया हुआ था जो अब वापस ले लिया गया है।)


( इसके 2 समाचार अलग से पूर्व में दिए थे जो 24 जून को अपडेट कर दिए हैं)


यह ब्लॉग खोजें