शनिवार, 19 नवंबर 2016

एसडीएम रामचन्द्र पोटलिया पर 3 जाँचे: एसीबी की फाइनल रिपोर्ट दुबारा अवलोकन:


आय से अधिक संपति जाँच श्रीगंगानगर: अवकाश प्रकरण जयपुर में:
एसडीएम पर एसीबी में प्रकरण दर्ज कराने गोधा राम पर भी पुलिस में मुकद्दमा:
जमीन के मालिक दलीपसिंह मानेवाला ने मुखत्यारनामा व इकरारनामा फर्जी बताया:सूरतगढ़ 19 नवम्बर 2016.
एसडीएम रामचन्द्र पोटलिया के विरूद्ध एसीबी में दर्ज प्रकरण की जाँच पर रंगे हाथ गिरफ्तारी कुछ न होने व टेप में भी रिश्वत मांगने की बात नहीं होने पर पत्रावली जयपुर सीएमओ में मंगवाई जाने के बाद फाइनल रिपोर्ट लगा दी जाने की सूचना है मगर इसके बाद इस फाइल को दुबारा जाँच के लिए बीकानेर से अन्यत्र चुरू अधिकारी के पास भिजवाया गया है।
पोटलिया के विरूद्ध सीधी गिरफ्तारी न होने के बाद आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू रखी गई जिसे भी पर्वतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्युरो चौकी बीकानेर से बदल कर श्रीगंगानगर भिजवा दिया गया। एसडीएम पोटलिया के अवकाश प्रकरण जाँच जयपुर में विचाराधीन है।

एसडीएम पोटलिया को शिकायत कर फंसाने वाले गोधाराम पर जमीन के मालिक दलीपसिंह पुत्र लटकनसिंह मानेवाला ने एसीजेएम अदालत सूरतगढ़ में 22 अगस्त को एक इस्तगासा पेश कर न्याय की मांग की थी। गोधाराम पर दस्तावेज फर्जी कूट रचना से बनाने का आरोप लगाया हुआ हे जो उसने एसीबी में पेश किए थे। इस प्रकरण में दलीपसिंह के बयान पुलिस में हो चुके हैं।

यह ब्लॉग खोजें