गुरुवार, 14 जुलाई 2016

भंवरलाल सोनी निलंबित:रिश्वत मामलों में मुकद्दमा चलाने की स्वीकृति:

 
सूरतगढ़ हनुमानगढ़ नगरपालिकाओं में ईओ पदों पर रहे
- खास खबर -


सूरतगढ़। सूरतगढ़ हनुमानगढ़ नगरपालिकाओं में ईओ पदों पर रहे भंवरलाल सोनी को डीएलबी ने 13 जुलाई को निलंबित कर दिया एवं एसीबी को भ्रष्टाचार रिश्वत के मामलों में मुकद्दमा चलाने की स्वीकृति दे दी। भंवरलाल सोनी वर्तमान में सीकर नगरपरिषद में आयुक्त पद पर कार्यरत थे। 
अभियोजन की स्वीकृति सुजानगढ़ के मामले में दी जाने की खबर है।
भंवरलाल पर आरोप है कि सुजानगढ़ में 7 अगस्त 2015 को 11 लाख रूपए रिश्वत मांगने का मामला एसीबी में दर्ज हुआ। एक कॉम्लेक्स की चौथी मंजिल की स्वीकृति देने के लिए भंवरलाल सोनी ने 20 लाख रूपए मांगे और सौदा 11 लाख रूपए में तय हुआ। इसमें सत्यापन तो हो गया ट्रेप नहीं हुआ था।
भंवरलाल सोनी को निलंबन काल में क्षेत्रीय उप निदेशक,स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के कार्यालय में हाजिरी देनी होगी।
भंवरलाल सोनी के विरूद्ध सूरतगढ़ के मुकद्दमें भी हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें।

बिजली सामान खरीद में ईओ भंवरलाल सोनी व राकेश मेंहदीरत्ता के खिलाफ जांच:



 -------------------------------------------




यह ब्लॉग खोजें