बुधवार, 18 नवंबर 2015

सूरतगढ़:गुरूशरण छाबड़ा की शराबबंदी व लोकपाल की मांग पर धरना:



नागरिक संघर्ष समिति के आह्वान पर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना:
गुरूशरण छाबड़ा को शहीद घोषित करने व दो पूर्व मांगों पर ज्ञापन:
- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़, 18 नवम्बर।
अमरत्व प्राप्त गुरूशरण छाबड़ा की राजस्थान में संपूर्ण शराब बंदी और सशक्त लोकपाल की मागों पर यहां उपखंड कार्यालय पर धरना दिया गया। यह एक दिवसीय धरना नागरिक संघर्ष समिति के आह्वान पर दिया गया। समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी,पूर्व विधायक स.हरचंदसिंह सिद्धु,नारी उत्थान केन्द्र की अध्यक्ष श्रीमती राजेश सिडाना,रूपकंवर,कृष्णा,गुड्डी,बसपा के राष्ट्रीय कार्य कारिणी के सदस्य जिला परिषद डायरेक्टर डूंगर राम गेदर,बसपा के नगर अध्यक्ष पवन सोनी,उपखंड विकास समिति के अध्यक्ष दिलात्म प्रकाश जैन,समिति के मदन औझा,सचिव राजेन्द्र मुदगल,आपातकाल के लोकतंत्र सेनानी महावीर प्रसाद तिवाड़ी करणीदानसिंह राजपूत,महेन्द्र फुल्का,जसवंत फुल्का,गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के अध्यक्ष परसराम भाटिया,एडवोकेट एन.डी.सेतिया सहित कई लोग शामिल थे। यह धरना शाम 5 बजे तक चला। 
उपखंड अधिकारी रामचन्द्र पोटलिया को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन में दो पूर्व में चल रही मांगों के अलावा गुरूशरण छाबड़ा को शहीद घोषित करने की मांग भी थी।



यह ब्लॉग खोजें