रविवार, 11 दिसंबर 2011

कश्मीरी सेव जैसी सुंदरता का अहसास कराती नयनों को लुभाती लाल सुंदर बड़ बंटियां:



कश्मीरी सेव जैसी सुंदरता का अहसास कराती नयनों को लुभाती लाल  सुंदर बड़ बंटियां:
सूरतगढ़ में अनेक जगह ये शानदार बड़ बंटियां:
बड़ की छाया का, हवा का और इन बड़बंटियों को देखने का आनन्द लीजिए
करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़, 11 दिसम्बर 2011. कश्मीरी सेव जैसी सुंदरता अहसास कराती नयनों को लुभाती  लाल सुदर बड़ बंटियां सूरतगढ़ में अनेक स्थानों पर बड़ के पेड़ों पर लदी हुई हैं। उपखंड कार्यालय के आगे,कल्याण भूमि में व अन्य स्थानों पर बड़ के पेड़ों की दाया, हवा, और इन बंटियों को देखने का आनन्द लिया जा सकता है। बरगद, वट और बड़ के नाम से जाना जाने वाला यह पेड़ अनेक रोगों के ईलाज में काम आता है। इसके पास में बैठना भी बहुत लाभकारी है।
--------------------------------------

यह ब्लॉग खोजें