पैराएथलेटिक्स के चीफ कोच महावीर प्रसाद सैनी नियुक्त.
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 12 सितम्बर 2025.
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 25 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक होगा। इसमें विश्व के 107 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
जिला खेल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि भारत की ओर से इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 73 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है, जिसमें 54 पुरुष और 19 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय टीम के चीफ कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी श्री महावीर प्रसाद सैनी रहेंगे। श्री सैनी मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के निवासी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी बड़ी प्रतियोगिता में चीफ कोच बनने वाले श्री सैनी राजस्थान के प्रथम कोच हैं। विदित रहे कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 जनवरी 2024 को द्रोणाचार्य पुरस्कार से महावीर सैनी को सम्मानित किया था।०0०
------