सोमवार, 14 जुलाई 2025

सूरतगढ़:लव कुश वाटिका में वन अभियान.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 14 जुलाई 2025.

मिशन ग्रीन सिटी समिति सूरतगढ़ एवं वन विभाग सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक सघन वन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसमें खेजड़ी मंदिर के समीप स्थित लव कुश वाटिका में सघन तैयार करने हेतु पौधारोपण किया जा रहा है। जिसके तहत फलदार व छायादार पौधे लगा कर एवं उनका संरक्षण कर सघन वन तैयार किया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के तहत दिनांक 12 जुलाई 2025 रविवार को समिति द्वारा आए हुए शहर के नागरिकों से पौधारोपण करवाया गया। समिति के अध्यक्ष अशोक सोनी एवं प्रभारी सुनील सोनी ने सभी आगंतुक नागरिकों का स्वागत किया। समिति के समस्त सदस्यों के सहयोग से ये पौधारोपण कार्यक्रम संपूर्ण हुआ।

उक्त कार्यक्रम में समिति संरक्षक अनिल धानुका के साथ कर्नल रोय, पवन बाघला, अंजनी उपाध्याय, श्याम सेवा मंडल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी रुद्र प्रताप शुक्ला आदि ने शिरकत की।०0०




०0०

यह ब्लॉग खोजें