बुधवार, 28 मई 2025

राजस्थान:पटवारी जी 30 हजार रू. लेते गिरफ्तार

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 27 म ई 2025 को डीग में पटवारी प्रवीण कुमार पटवार हल्का सौमका तहसील पहाडी जिला डीग को 30 हजार रू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी धौलपुर ने यह कार्वाई की। 

*भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय को   एक शिकायत मिली कि परिवादी आमिर को  जमीन की पैमाइस किये जाने की एवज में 40,000/- रूपये मांग करके परेशान कर रहा है इस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया  सत्यापन के दौरान परिवादी के निवेदन करने पर आरोपी 35000/- रूपये रिश्वत लेने पर सहमत हुआ।*

*जिस पर एसीबी भरतपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक श्री राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी धौलपुर के श्री सुरेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी  प्रवीण कुमार, पटवारी, पटवार हल्का सौमका तहसील पहाड़ी जिला डीग को 30,000 रू की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। 30,000/-रू रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है।* राजस्थान में हालात बहुत बुरे हैं। पटवारियों के पास महीनों तक कागज आदेश पड़े रहते हैं बिना रूपये लिए वाजिब काम भी नहीं करते।०0०






यह ब्लॉग खोजें