मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पोस्टरों की सेवा.चौक बदतर हालात

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 22 अप्रैल 2025.

सूरतगढ़ की प्रमुख सड़क गौरव पथ और उसी पर है महाराणा प्रताप चौक और महाराणा की प्रतिमा। 

* समाज सेवा के नाम पर जब चाहे प्रतिमा स्थापना विवरण को बैनरों से ढक देते हैं। जल सेवा के नाम पर राधेश्याम खटीक ने बैनर लगा दिया। पहले ही साईनबोर्ड ऊपर लगे हैं। दोनों ओर ट्रैफिक पुलिस अनावश्यक रूप से अवरोधक लगा देती है। रास्ता बंद करने का स्थाई अधिकार केवल जिलाकलेक्टर को है। ट्रैफिक पुलिस यह व्यवस्था करके फ्री रहना चाहती है। इस फ्री रहने की हालत ने महाराणा चौक क्षेत्र और बीकानेर रोड की हालत खराब करके रखदी है। चौक के पास और बीकानेर रोड पर लोग कारें खड़ी करके बाजारी करने में लग जाते हैं और घंटे आध घंटे बाद लौटते हैं जिन पर ट्रैफिक पुलिस की कोई कार्वाई नहीं होती। बीकानेर रोड पर पार्किंग है। लेकिन सेन मंदिर के पास वाहन खड़े रहते हैं। पहले पुलिस हर समय मुस्तैद रहती थी जब कुछ राहत थी। अब जिस दुकान के आगे कारें खड़ी होती रहती है वह सिर पीट लेता है।०0०



****



यह ब्लॉग खोजें